उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने दौरे के दूसरे दिन चंपावत के सुप्रसिद्ध पूर्णागिरि मेले का गुरुवार को शुभारंभ किया। 9 मार्च से 3 महीने 9 जून तक चलने वाले पूर्णागिरि मेले में शामिल होने के लिए दूरदराज से लोग आते हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विधिवत पूजा पाठ कर सांसद अजय टम्टा के साथ पूर्णागिरि धाम मेले का शुभारंभ किया। इस दौरान स्थानीय कलाकारों द्वारा छोलिया नृत्य किया और पूर्णागिरि माता के जयघोष के साथ मेले का शुभारंभ किया गया। वहीं, इससे पहले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी चकरपुर में वनखंडी महादेव मंदिर में भगवान शिव का अभिषेक एवं पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर सीएम धामी ने महादेव से समस्त प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि एवं प्रदेश की उन्नति हेतु कामना की।