सीएम धामी ने पुलिस लाइन में 11वीं अखिल भारतीय पुलिस तीरंदाजी प्रतियोगिता का किया शुभारंभ - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
March 9, 2025
Daily Lok Manch
उत्तराखंड

सीएम धामी ने पुलिस लाइन में 11वीं अखिल भारतीय पुलिस तीरंदाजी प्रतियोगिता का किया शुभारंभ

गुजरात और दिल्ली की यात्रा के बाद बुधवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी राजधानी देहरादून पहुंचे। बुधवार सुबह देहरादून स्थित पुलिस लाइन में आयोजित 11वीं अखिल भारतीय पुलिस तीरंदाजी प्रतियोगिता का सीएम धामी ने उद्घाटन किया। इस दौरान सीएम धामी ने तीरंदाजी भी की। इस मौके पर सीएम धामी ने खिलाड़ियों के लिए घोषणाएं भी की। ‌मुख्यमंत्री ने प्रदेश में खेल कोटा पुनः प्रारंभ करने की भी घोषणा की। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विभिन्न राज्यों एवं सशस्त्र बलों से पहुंचे तीरंदाज खिलाड़ियों का स्वागत करते हुए कहा कि भारत की धरती तीरंदाजी की जननी रही है। त्रेतायुग में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम और भगवान परशुराम की धनुर्विद्या की बात करें या द्वापर युग में भीष्म, अर्जुन, कर्ण और वीर अभिमन्यु की धनुर्विद्या की बात करें, हमारा इतिहास महान योद्धाओं और वीर धनुर्धरों की वीरता और धनुर्विद्या का साक्षी रहा है। मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि राज्य में खेलों को बढ़ावा देने के लिए नई खेल नीति को लागू की गई है।‌‌ बता दें कि इस आयोजन में 19 राज्यों की पुलिस टीम समेत सशस्त्र बलों को मिलाकर कुल 26 टीमों द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है। 14 से 19 दिसम्बर तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में कुल 316 खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं, जिनमें 196 पुरुष और 120 महिला खिलाड़ी शामिल हैं। सोमवार 12 दिसंबर को गुजरात के गांधीनगर में भूपेंद्र पटेल के शपथ ग्रहण समारोह के दौरान सीएम धामी भी उपस्थित थे। यहां से सीएम धामी दिल्ली पहुंचे और संसद भवन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उत्तराखंड के कई विकास योजनाओं पर चर्चा की।

Related posts

हरकी पैड़ी में आज दिखाई दिया “आलौकिक नजारा”, शिव भक्त भी हो गए भाव-विभोर, देखें वीडियो

admin

Uttrakhand: सीएम धामी ने कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज के विधानसभा क्षेत्र चौबट्टाखाल में 129 करोड़ 11 लाख की 22 योजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास किया

admin

उत्तराखंड में रात्रिकालीन कर्फ्यू खत्म, कई पाबंदियां हटाई गई, जारी की नई गाइडलाइन

admin

Leave a Comment