उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार 7 अप्रैल को अपने कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज के विधानसभा क्षेत्र चौबट्टाखाल में विकास योजनाओं की सौगात दी। सीएम धामी के चौबट्टाखाल पहुंचने पर बीजेपी कार्यकर्ताओं और नेताओं ने उनका भव्य स्वागत किया। इसके बाद सीएम धामी ने चौबट्टाखाल में कुल 129 करोड़ 11 लाख 74 हजार रुपए की 22 योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया। कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने लैंसडाउन का नाम पूर्व सीडीएस शहीद बिपिन रावत के नाम पर रखने का आग्रह किया। जिस पर सीएम धामी ने सहमति जताई। इसके बाद कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने ट्वीट करते हुए कहा-
विधानसभा क्षेत्र चौबट्टाखाल को 1 अरब 29 करोड़ 11 लाख 74 हजार की विभिन्न विकास योजनाओं की सौगात देने एवं लैंसडाउन का नाम बदलकर “जनरल बिपिन रावत नगर” किए जाने के मेरे आग्रह को स्वीकार करने हेतु मुख्यमंत्री श्री @pushkardhami जी का धन्यवाद करता हूं।