Uttarakhand सीएम धामी ने उच्च अधिकारियों के साथ ली बैठक, 9 नवंबर को राज्य स्थापना दिवस पर होने वाले कार्यक्रमों की कार्य योजना तैयार करने के दिए निर्देश - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
October 18, 2025
Daily Lok Manch
Recent उत्तराखंड

Uttarakhand सीएम धामी ने उच्च अधिकारियों के साथ ली बैठक, 9 नवंबर को राज्य स्थापना दिवस पर होने वाले कार्यक्रमों की कार्य योजना तैयार करने के दिए निर्देश

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने आज शासकीय आवास में उच्च अधिकारियों की बैठक ली। इसमें उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि आगामी 09 नवंबर को राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की भी प्रभावी कार्य योजना तैयार करें और इस अवसर पर होने वाले कार्यक्रमों में जन सामान्य की भागीदारी सुनिश्चित की जाए।

मुख्यमंत्री ने नन्दा राज जात यात्रा मार्गों के रख रखाव तथा यात्रा के रात्रि पड़ावों पर अवस्थापना सुविधाओं के विकास से संबंधित कार्य योजना भी शीघ्र तैयार करने के निर्देश दिये। मुख्यमंत्री ने हाल में आई आपदा के दौरान राहत एवं बचाव कार्यों में सभी संबंधित संस्थानों एवं अधिकारियों द्वारा किये गए प्रयासों की भी सराहना की।

मुख्यमंत्री ने शहरों में बढ़ते यातायात के दबाव को कम करने के लिये प्रभावी कार्य योजना तैयार करने, साफ सफाई के साथ खाद्य सामग्री में मिलावटखोरी रोकने के लिये जांच अभियान सघनता से संचालित किये जाने और प्रदेश में पूर्ण होने वाली फ्लैगशिप योजनाओं व कार्यक्रमों का भी पूर्ण विवरण तैयार किये जाने के निर्देश दिये। मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश में निर्माण कार्यों में तेजी लाने के निर्देश देते हुए कहा कि निर्माण और मरम्मत कार्यों में लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि क्षतिग्रस्त सड़कों के पुनर्निर्माण एवं मरम्मत कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण किया जाए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि जिन क्षेत्रों से बार-बार सड़क संबंधी शिकायतें प्राप्त हो रही हैं, वहां विशेष निगरानी रखी जाए और कार्यों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाए। मुख्यमंत्री ने गड्ढा मुक्त सड़क अभियान की कार्य प्रगति की साप्ताहिक समीक्षा करने और 31 अक्टूबर तक पैच वर्क पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को सड़क मरम्मत कार्यों का भौतिक निरीक्षण करने के भी निर्देश दिये।

बैठक में प्रमुख सचिव श्री आर.के. सुधांशु, श्री आर. मीनाक्षी सुंदरम, सचिव श्री शैलेश बगोली, श्री विनय शंकर पांडेय, अपर पुलिस महानिदेशक श्री ए.पी. अंशुमान, विशेष सचिव डॉ. पराग मधुकर धकाते एवं अपर सचिव श्री बंशीधर तिवारी उपस्थित थे।

Related posts

VIDEO Indonesia Boat Big fire : यात्रा के दौरान बीच समुद्र में जहाज में लगी भीषण आग, जान बचाने के लिए यात्री गहरे सागर में कूदने लगे, तीन की मौत, कई घायल, शिप में 280 यात्री सवार, देखें चीख पुकार और दहशत से भरा वीडियो

admin

RBI Big Relief 2000 Currency परेशान न हों, अफवाहों से बचें : 2 हजार रुपए के नोटों को वापस लेने के फैसले के बाद आरबीआई ने दी राहत, “सोशल मीडिया पर खूब दौड़ रहा 2000”, देखें वीडियो

admin

Loksabha Election 2024 BJP manifesto release: भाजपा ने लोकसभा चुनाव के लिए पूरी रणनीति बनाकर खोला मोदी की गारंटी का पिटारा, पीएम मोदी ने घोषणा पत्र में अगले 5 वर्षों के लिए कई बड़े वादों का किया एलान 

admin

Leave a Comment