Uttarakhand Namo Yuva Run देहरादून में सीएम धामी ने 'नमो युवा रन' को दिखाई हरी झंडी, युवाओं के साथ खुद भी दौड़ें - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
December 16, 2025
Daily Lok Manch
Recent उत्तराखंड

Uttarakhand Namo Yuva Run देहरादून में सीएम धामी ने ‘नमो युवा रन’ को दिखाई हरी झंडी, युवाओं के साथ खुद भी दौड़ें

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने घंटाघर, देहरादून में  ‘सेवा पखवाड़ा’ कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित ‘नमो युवा रन’ का फ्लैग ऑफ किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने प्रतिभागियों के साथ दौड़ में सम्मिलित होकर युवाओं का उत्साहवर्धन भी किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘नमो युवा रन’ केवल एक खेल आयोजन नहीं है, बल्कि यह युवाओं में ऊर्जा, स्वास्थ्य, अनुशासन और राष्ट्रभक्ति की भावना का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की गतिविधियाँ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा प्रारंभ किए गए ‘फिट इंडिया मूवमेंट’ को नई दिशा और व्यापक जनभागीदारी प्रदान कर रही हैं। मुख्यमंत्री ने उपस्थित युवाओं का आह्वान किया कि वे स्वस्थ और सक्रिय जीवनशैली अपनाकर राष्ट्र निर्माण में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें ।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से देशभर में सेवा, समर्पण और जनकल्याण की भावना को नई गति मिल रही है और ‘सेवा पखवाड़ा’ के माध्यम से समाज के हर वर्ग को सकारात्मक योगदान देने का अवसर प्राप्त हो रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसे आयोजनों से युवाओं की ऊर्जा राष्ट्रहित में और अधिक सार्थक होती है।

इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, राज्यसभा सांसद एवं भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, राज्यसभा सांसद नरेश बंसल, विधायक खजान दास, अन्य जनप्रतिनिधिगण, कार्यक्रम के संयोजक विपुल मैदोली सह संयोजक देवेंद्र बिष्ट आदि मौजूद थे।

Related posts

 Loksabha Election BJP Candidates : भाजपा ने लोकसभा चुनाव के लिए अपने प्रत्याशियों की जारी की 10वीं लिस्ट, यूपी से कई मौजूदा सांसदों को नहीं मिला टिकट, देखें सूची

admin

Bihar Assembly Election बिहार विधानसभा चुनाव : भाजपा ने 71 प्रत्याशियों की जारी की पहली लिस्ट, दोनों उपमुख्यमंत्री और 6 मंत्रियों को दिया टिकट, विधानसभा अध्यक्ष का कटा टिकट, देखें पूरी सूची

admin

3 अप्रैल, सोमवार का पंचांग और राशिफल

admin

Leave a Comment