Dehradun CM Dhami collectorate inspection video : सीएम धामी ने कलक्ट्रेट स्थित रजिस्ट्रार ऑफिस के रिकॉर्ड रूम में किया औचक निरीक्षण, डीएम समेत तमाम अफसरों और कर्मचारियों को दी सख्त चेतावनी, देहरादून में जमीनों पर हेराफेरी करने वाले भू-माफियाओं पर कसा शिकंजा, देखें वीडियो - Daily Lok Manch Uttrakhand Dehradun se Pushkar Singh Dhami collectorate inspection
December 12, 2025
Daily Lok Manch
Recent उत्तराखंड

Dehradun CM Dhami collectorate inspection video : सीएम धामी ने कलक्ट्रेट स्थित रजिस्ट्रार ऑफिस के रिकॉर्ड रूम में किया औचक निरीक्षण, डीएम समेत तमाम अफसरों और कर्मचारियों को दी सख्त चेतावनी, देहरादून में जमीनों पर हेराफेरी करने वाले भू-माफियाओं पर कसा शिकंजा, देखें वीडियो

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार दोपहर देहरादून स्थित कलक्ट्रेट में औचक निरीक्षण किया। सीएम धामी कलक्ट्रेट परिसर में पैदल ही रजिस्ट्रार ऑफिस के रिकॉर्ड रूम पहुंचे और वहां पर रखी नई और पुरानी फाइलों की बारीकी से जांच पड़ताल की। सीएम धामी के निरीक्षण के दौरान देहरादून की डीएम समेत तमाम अधिकारियों में हड़कंप मचा रहा। इस दौरान सीएम धामी को तमाम अनियमितताएं मिलीं। जिसके बाद सीएम धामी ने देहरादून डीएम को जमकर फटकार लगाई। रजिस्ट्रार कार्यालय के कर्मचारियों और भू-माफियाओं की मिलीभगत से रिकॉर्ड रूम के अंदर से रजिस्ट्री बदलने का मामला सामने आया है।

डीएम की जन सुनवाई के दौरान इस तरह का मामला सामने आया था। जिसके बाद देहरादून जिलाधिकारी सोनिका ने जांच कराई थी। जिसके बाद इस पूरे मामले का खुलासा हुआ। बता दें कि देहरादून में पिछले काफी समय से जमीनों में हेराफेरी के मामले सामने आ रहे थे। पिछले दिनों जन सुनवाई के दौरान कई लोगों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से इसकी शिकायत भी की थी। इसी को लेकर आज मुख्यमंत्री धामी अचानक देहरादून स्थित कलक्ट्रेट पहुंचे थे।

करीब 40 मिनट रुकने के बाद मुख्यमंत्री कलक्ट्रेट से डीएम समेत तमाम अधिकारियों कर्मचारियों को हिदायत देकर रवाना हो गए। इसके बाद मुख्यमंत्री ने ट्वीट करते हुए लिखा- आज देहरादून कलक्ट्रेट स्थित रजिस्ट्रार ऑफिस का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान रजिस्ट्रार ऑफिस में संचालित जमीनों की रजिस्ट्री की प्रक्रियाओं एवं रिकॉर्ड रूम का अवलोकन कर जिलाधिकारी देहरादून को भूमि के दस्तावेजों में फर्जीवाड़ा करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया।

सीएम धामी ने शनिवार को देहरादून स्थित कलेक्ट्रेट का औचक निरीक्षण किया।

साथ ही जिलाधिकारी देहरादून को जिले में जमीनों के रिकॉर्ड की सुरक्षा के दृष्टिगत रजिस्ट्रार ऑफिस की सभी व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने के निर्देश दिए। हमारी सरकार द्वारा जमीनों के फर्जीवाड़े की गहनता से जांच करवाई जाएगी और दोषियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Related posts

8 जनवरी, बुधवार का पंचांग और राशिफल

admin

CM Dhami meet PM Modi मुख्यमंत्री धामी ने पीएम मोदी से की मुलाकात, उत्तराखंड के विकास कार्यों समेत कई महत्वपूर्ण विषय पर हुई चर्चा

admin

राज्य सरकार ने जारी की नई गाइडलाइन, स्कूल 16 जनवरी तक बंद, इसके अलावा भी कई प्रतिबंध लगाए गए, देखें शासनादेश

admin

Leave a Comment