उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार दोपहर देहरादून स्थित कलक्ट्रेट में औचक निरीक्षण किया। सीएम धामी कलक्ट्रेट परिसर में पैदल ही रजिस्ट्रार ऑफिस के रिकॉर्ड रूम पहुंचे और वहां पर रखी नई और पुरानी फाइलों की बारीकी से जांच पड़ताल की। सीएम धामी के निरीक्षण के दौरान देहरादून की डीएम समेत तमाम अधिकारियों में हड़कंप मचा रहा। इस दौरान सीएम धामी को तमाम अनियमितताएं मिलीं। जिसके बाद सीएम धामी ने देहरादून डीएम को जमकर फटकार लगाई। रजिस्ट्रार कार्यालय के कर्मचारियों और भू-माफियाओं की मिलीभगत से रिकॉर्ड रूम के अंदर से रजिस्ट्री बदलने का मामला सामने आया है।
डीएम की जन सुनवाई के दौरान इस तरह का मामला सामने आया था। जिसके बाद देहरादून जिलाधिकारी सोनिका ने जांच कराई थी। जिसके बाद इस पूरे मामले का खुलासा हुआ। बता दें कि देहरादून में पिछले काफी समय से जमीनों में हेराफेरी के मामले सामने आ रहे थे। पिछले दिनों जन सुनवाई के दौरान कई लोगों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से इसकी शिकायत भी की थी। इसी को लेकर आज मुख्यमंत्री धामी अचानक देहरादून स्थित कलक्ट्रेट पहुंचे थे।
करीब 40 मिनट रुकने के बाद मुख्यमंत्री कलक्ट्रेट से डीएम समेत तमाम अधिकारियों कर्मचारियों को हिदायत देकर रवाना हो गए। इसके बाद मुख्यमंत्री ने ट्वीट करते हुए लिखा- आज देहरादून कलक्ट्रेट स्थित रजिस्ट्रार ऑफिस का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान रजिस्ट्रार ऑफिस में संचालित जमीनों की रजिस्ट्री की प्रक्रियाओं एवं रिकॉर्ड रूम का अवलोकन कर जिलाधिकारी देहरादून को भूमि के दस्तावेजों में फर्जीवाड़ा करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया।
साथ ही जिलाधिकारी देहरादून को जिले में जमीनों के रिकॉर्ड की सुरक्षा के दृष्टिगत रजिस्ट्रार ऑफिस की सभी व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने के निर्देश दिए। हमारी सरकार द्वारा जमीनों के फर्जीवाड़े की गहनता से जांच करवाई जाएगी और दोषियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।