Uttarakhand नवरात्रि और नव संवत्सर शुरू होने से एक दिन पहले सीएम धामी ने किया रोड शो, मुख्यमंत्री ने कहा- राज्य के शहरों में देवभूमि सिल्वर जुबली पार्क का निर्माण किया जाएगा - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
January 19, 2026
Daily Lok Manch
Recent धर्म/अध्यात्म

Uttarakhand नवरात्रि और नव संवत्सर शुरू होने से एक दिन पहले सीएम धामी ने किया रोड शो, मुख्यमंत्री ने कहा- राज्य के शहरों में देवभूमि सिल्वर जुबली पार्क का निर्माण किया जाएगा

कल, रविवार 30 मार्च से चैत्र नवरात्रि प्रारंभ हो रही हैं । इसी के साथ हिंदू नव वर्ष नवसंवत्सर की भी शुरुआत होगी। वहीं महाराष्ट्र में गुड़ी पड़वा भी मनाया जाता है। चैत्र नवरात्रि के 1 दिन पहले उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रोड शो किया। मुख्यमंत्री धामी ने शनिवार को सर्वे स्टेडियम, देहरादून में राज्य सरकार के सेवा, सुशासन और विकास के तीन साल पूर्ण होने के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर उन्होंने जन समस्याओं के समाधान हेतु लगाए गए बहुउद्देशीय शिविर का अवलोकन किया।

इससे पहले मुख्यमंत्री ने हाथीबड़कला से सर्वे स्टेडियम तक भव्य रोड शो में प्रतिभाग किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि राज्य स्थापना वर्ष के 25 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में राज्य के शहरों में देवभूमि सिल्वर जुबली पार्क का निर्माण किया जायेगा।उन्होंने ग्राम्य विकास विभाग की स्वयं सहायता समूह को क्रेडिट कार्ड लिंकेज के चेक, लाभार्थियों को महालक्ष्मी किट और कृषि यंत्र भी वितरित किए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा प्रदेश के समग्र विकास हेतु तेजी से कार्य किये जा रहे हैं। प्रदेश में शहरों से लेकर सुदूर गांवों तक सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है, वहीं ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन का कार्य पूर्ण कर जल्द ही पहाड़ों में रेल का सपना साकार करने की दिशा में भी तेजी से कार्य किया जा रहा है। इसके साथ ही उड़ान योजना के माध्यम से देहरादून, अल्मोड़ा, उत्तराकाशी, गौचर और पिथौरागढ़ सहित प्रदेश के लगभग 12 नगरों के लिए हेली सेवाएं शुरू होने से राज्य की एयर कनेक्टिविटी मजबूत हुई।



मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली देहरादून एक्सप्रेसवे का कार्य तेजी से पूर्ण किया जा रहा है। साथ ही देहरादून में रिस्पना और बिंदाल नदी के ऊपर फोरलेन एलिवेटेड रोड का निर्माण करने की योजना भी तैयार की जा रही है। देहरादून में 1400 करोड़ रुपए की लागत से विभिन्न परियोजनाओं पर कार्य कर रहे हैं।

शहर में स्मार्ट स्कूलों की स्थापना करने के साथ ही लैंसडाउन चौक पर 650 पाठकों की क्षमता वाली अत्याधुनिक लाइब्रेरी का निर्माण किया गया है। एक ओर जहां शहर में पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए 30 इलेक्ट्रिक बसों का संचालन किया जा रहा है, वहीं निजी इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए 11 स्थानों पर चार्जिंग स्टेशनों का निर्माण भी किया जा रहा है।

इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री श्री गणेश जोशी, मेयर देहरादून श्री सौरभ थपलियाल, दर्जाधारी राज्य मंत्री डॉ. देवेंद्र भसीन, श्री कैलाश पंत, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद मसूरी श्रीमती मीरा सकलानी एवं अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

Related posts

30 मई, सोमवार का पंचांग और राशिफल

admin

Video Swami Prasad Maurya Shoes attack ओबीसी महासम्मेलन में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य के ऊपर वकील के भेष में आए शख्स ने जूता फेंककर मारा, समर्थकों ने बुरी तरह पीटा, पुलिस बचा कर ले गई

admin

Britain 4 days working : बड़ा फैसला : ब्रिटेन की एक साथ 100 कंपनियों ने शुरू की “नई पहल”, कर्मचारियों की हुई मौज ही मौज, भारतीय कंपनियों पर भी बढ़ा दबाव

admin

Leave a Comment