काठगोदाम (नैनीताल) में सीआरपीएफ द्वारा आयोजित “पूर्व अर्द्ध-सैनिक सम्मेलन” में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शामिल होकर पूर्व अर्द्धसैनिकों का गर्मजोशी से स्वागत किया और देश की सुरक्षा में उनके योगदान को राष्ट्र का अमूल्य सम्मान बताया। उन्होंने कहा कि अर्धसैनिक बलों ने हर परिस्थिति में देश की रक्षा की है और उनकी सेवाओं के सामने सरकारें हमेशा कृतज्ञ रहेंगी। सीएम धामी ने कहा कि जवानों ने कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक देश का गौरव बढ़ाया है और राज्य सरकार उनका हित सुनिश्चित करने के लिए लगातार कार्य कर रही है। उन्होंने यह भी कहा कि ऐसे सम्मेलन पूर्व सैनिकों और उनके परिवारों की समस्याओं और सम्मान को प्राथमिकता देने के लिए महत्वपूर्ण हैं। धामी ने भारत की बढ़ती रक्षा-क्षमता और आत्मनिर्भरता पर भी जोर दिया तथा कहा कि सरकार सैनिकों, पूर्व सैनिकों और उनके परिवारों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है।

