रविवार को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी हरिद्वार पहुंचे। यहां पर ऋषिकुल विद्यालय में आयोजित आयुर्वेदिक पशु चिकित्सा सेमिनार में सीएम धामी में शामिल हुए। बाद में हरिद्वार के कनखल में स्थित गौतम फार्म हाउस में वैश्य परिवार मिलन समारोह में भाग लेने पहुंचे। इस दौरान मुख्यमंत्री उत्तराखंड में होने जा रही जी20 की तीन बैठक को लेकर बेहद उत्साहित दिखे। जी 20 की मेजबानी उत्तराखंड को मिलने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खुशी जताई है। मुख्यमंत्री धामी ने कहा मैं प्रधानमंत्री मोदी का धन्यवाद करना चाहता हूं। उन्होंने उत्तराखंड को जी20 की तीन बैठक आयोजित करने का मौका दिया है। जो पीएसएम लेवल की सबसे महत्वपूर्ण और बड़ी बैठक। भारत में होने वाली जी20 की सबसे महत्वपूर्ण बैठक में से एक बड़ी बैठक रामनगर में होने वाली है। बता दें कि उत्तराखंड में जी20 की बैठक 28, 29 और 30 मार्च को होने वाली है। इस मौके पर उत्तराखंड के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज और पतंजलि के मुखिया बाबा रामदेव भी मौजूद थे।