अंकिता के परिजनों से सीएम धामी और कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत ने मुलाकात कर दी सांत्वना - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
September 13, 2025
Daily Lok Manch
उत्तराखंड

अंकिता के परिजनों से सीएम धामी और कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत ने मुलाकात कर दी सांत्वना

उत्तराखंड में अंकिता भंडारी की हत्या के बाद अभी भी लोगों में गुस्सा बना हुआ है। ‌ वहीं दूसरी ओर अंकिता के परिजनों से भाजपा और कांग्रेस के नेताओं का मिलने का सिलसिला लगातार जारी है। इसी कड़ी में आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत भी अंकिता के परिजनों से मिलने पहुंचे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अंकिता के माता पिता को आश्वासन दिया कि आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा मिलेगी। उन्होंने कहा कि आरोपियों पर फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चलाया जाएगा। अंकिता भंडारी का घर पौड़ी जिले के डोभ श्रीकोट गांव में है‌ । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से पहले सरकार की तरफ से कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य और पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने अंकिता के माता-पिता से मुलाकात की थी। वहीं, कांग्रेस के तमाम बड़े नेता जिसमें पूर्व सीएम हरीश रातव, पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा और नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य भी अंकिता के घर पहुंचे चुके है।गौरतलब है कि 19 साल की अंकिता भंडारी श्रीकोट के पास ही स्थित वनंत्रा रिसॉर्ट में रिसेप्शनिस्ट थी। ये रिसॉर्ट बीजेपी के बड़े नेता विनोद आर्य के छोटे बेटे पुलकित आर्य का था। आरोप है कि यहां पर पुलकित आर्य अंकिता भंडारी ने गलत काम करना चाहता था, जिसका अंकिता भंडारी ने विरोध किया था। इस वजह से पुलकित आर्य और वनंत्रा रिसॉर्ट के दो मैनेजरों सौरभ भास्कर व अंकित गुप्ता के साथ मिलकर अंकिता भंडारी की 18 सितंबर की रात को हत्या कर दी थी। उसका शव चीला नहर में फेंक दिया था। इसके बाद पूरे उत्तराखंड में पिता की हत्या को लेकर आक्रोश फैल गया था। लोगों ने अंकिता को न्याय दिलाने के लिए राजधानी देहरादून श्रीनगर पौड़ी में सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन किए थे।

Related posts

Uttarakhand : बाबा केदारनाथ धाम में लगातार बढ़ रही श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए बदरी-केदार मंदिर समिति ने किया बड़ा फैसला

admin

कल्याणिका हिमालय देवस्थानम के वार्षिकोत्सव समारोह में शामिल हुए सीएम धामी

admin

दून के श्री गोवर्धन सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में मनाई गई गीता जयंती

admin

Leave a Comment