देश में बढ़ रहे कोरोना के नए वैरीएंट ओमिक्रोन के बढ़ रहे मामलों को लेकर आज एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अचानक 9:45 पर संबोधन किया। करीब 14 मिनट के अपने संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने एक बार फिर देश की जनता को इस नए वायरस से सचेत रहने की सलाह दी। प्रधानमंत्री ने बच्चों को वैक्सीन के साथ बूस्टर डोज का भी रास्ता साफ कर दिया। पीएम ने कहा कि देश में 3 जनवरी से 15 से 18 साल तक की उम्र वाले करीब 8 करोड़ बच्चों को कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी। इसके अलावा 10 जनवरी से हेल्थ वर्कर्स समेत करीब 3 करोड़ फ्रंट लाइन वर्कर्स को ‘Precaution Dose’ (कोरोना संक्रमित होने की सबसे ज्यादा संभावना वालों को दी जाने वाली बूस्टर डोज) दी जाएगी। पीएम ने कहा कि 60 साल से ऊपर कॉ-मॉरबिडिटी (गंभीर बीमारी से पीड़ित) वाले नागरिकों को भी उनके डॉक्टर की सलाह पर वैक्सीन की ‘Precaution Dose’ का विकल्प दिया जाएगा। पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना वैश्विक महामारी से लड़ाई का अब तक का अनुभव यही बताता है कि व्यक्तिगत स्तर पर सभी दिशा निर्देशों का पालन, कोरोना से मुकाबले का बहुत बड़ा हथियार है। और दूसरा हथियार है वैक्सिनेशन। इस दौरान उन्होंने ओमिक्रोन का भी ज़िक्र किया और कहा कि भारत में भी कई लोगों के ओमिक्रोन से संक्रमित होने का पता चला है। मैं आप सभी से आग्रह करूंगा कि पैनिक न करें सावधान और सतर्क रहें। मास्क और हाथों को थोड़ी-थोड़ी देर पर धुलना, इन बातों को याद रखें।
next post