15 से 18 साल के बच्चों को वैक्सीन लगाने का रास्ता साफ, बूस्टर डोज भी दी जाएगी, पीएम मोदी ने की घोषणा - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
March 10, 2025
Daily Lok Manch
राष्ट्रीय हेल्थ

15 से 18 साल के बच्चों को वैक्सीन लगाने का रास्ता साफ, बूस्टर डोज भी दी जाएगी, पीएम मोदी ने की घोषणा



देश में बढ़ रहे कोरोना के नए वैरीएंट ओमिक्रोन के बढ़ रहे मामलों को लेकर आज एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अचानक 9:45 पर संबोधन किया। करीब 14 मिनट के अपने संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने एक बार फिर देश की जनता को इस नए वायरस से सचेत रहने की सलाह दी। प्रधानमंत्री ने बच्चों को वैक्सीन के साथ बूस्टर डोज का भी रास्ता साफ कर दिया। पीएम ने कहा कि देश में 3 जनवरी से 15 से 18 साल तक की उम्र वाले करीब 8 करोड़ बच्चों को कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी। इसके अलावा 10 जनवरी से हेल्थ वर्कर्स समेत करीब 3 करोड़ फ्रंट लाइन वर्कर्स को ‘Precaution Dose’ (कोरोना संक्रमित होने की सबसे ज्यादा संभावना वालों को दी जाने वाली बूस्टर डोज) दी जाएगी। पीएम ने कहा कि 60 साल से ऊपर कॉ-मॉरबिडिटी (गंभीर बीमारी से पीड़ित) वाले नागरिकों को भी उनके डॉक्टर की सलाह पर वैक्सीन की ‘Precaution Dose’ का विकल्प दिया जाएगा। पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना वैश्विक महामारी से लड़ाई का अब तक का अनुभव यही बताता है कि व्यक्तिगत स्तर पर सभी दिशा निर्देशों का पालन, कोरोना से मुकाबले का बहुत बड़ा हथियार है। और दूसरा हथियार है वैक्सिनेशन। इस दौरान उन्होंने ओमिक्रोन का भी ज़िक्र किया और कहा कि भारत में भी कई लोगों के ओमिक्रोन से संक्रमित होने का पता चला है‌। मैं आप सभी से आग्रह करूंगा कि पैनिक न करें सावधान और सतर्क रहें। मास्क और हाथों को थोड़ी-थोड़ी देर पर धुलना, इन बातों को याद रखें।

Related posts

लगातार बारिश होने से सिलचर शहर बारिश में डूबा

admin

टीम इंडिया ने श्रीलंका को दूसरे वनडे मैच में 4 विकेट से हराकर सीरीज अपने नाम की, केएल राहुल ने खेली जिताऊ पारी

admin

भारत सरकार ने दी राहत: विदेश से आने वाले यात्रियों को अब एयर सुविधा फॉर्म नहीं भरना पड़ेगा

admin

Leave a Comment