जीवन में कभी-कभी ऐसा होता है आप वहां पहुंचना चाहते हैं लेकिन परिस्थितियां आपके अनुकूल नहीं रहती हैं। ऐसे ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ हुआ। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में मध्य क्षेत्रीय परिषद की महत्वपूर्ण बैठक में सीएम योगी और भूपेश बघेल भारी बारिश और खराब मौसम की वजह से भोपाल नहीं पहुंच पाए। मूसलाधार बारिश के बीच एयरपोर्ट अथॉरिटी ने सीएम योगी और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को उतरने की अनुमति नहीं दी है। वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भोपाल एयरपोर्ट पर देर रात करीब 1 बजे उतर सके। आज सुबह भोपाल में शुरू हुई मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक में सीएम योगी लखनऊ से और भूपेश बघेल रायपुर से वर्चुअल की माध्यम से जुड़े । सोमवार सुबह 11:00 बजे भोपाल में शुरू हुई मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मौजूद हैं। इस बैठक के बाद आज गृह मंत्री अमित शाह भोपाल में कई कार्यक्रमों में भाग ले रहे हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह का दौरा प्रदेश की प्रगति, विकास, किसान और जनकल्याण की दिशा में महत्वपूर्ण होगा। इंटर स्टेट काउंसिल परिषद की बैठक में अनुसूचित जाति-जनजाति कल्याण, किसान कल्याण, महिला और बच्चों के विरुद्ध अपराध की विवेचना, आतंरिक सुरक्षा, आतंकवाद और नक्सलवाद की रोकथाम जैसे विषयों पर व्यापक विचार विमर्श होगा। इसका लाभ चारों प्रदेशों को मिलेगा।
मुख्यमंत्री योगी भोपाल में “इंटर स्टेट काउंसिल की महत्वपूर्ण बैठक” में नहीं हो पाए शामिल, यह रही वजह
next post