फिल्म द कश्मीर फाइल्स को लेकर मुख्यमंत्री योगी ने भी तोड़ी चुप्पी, कट्टरता को लेकर कही बड़ी बातें - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
December 14, 2025
Daily Lok Manch
उत्तर प्रदेश मनोरंजन

फिल्म द कश्मीर फाइल्स को लेकर मुख्यमंत्री योगी ने भी तोड़ी चुप्पी, कट्टरता को लेकर कही बड़ी बातें

11 मार्च को देशभर के सिनेमाघरों में प्रदर्शित हुई ‘द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म लगातार चर्चा में बनी हुई है। इस फिल्म के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री और उनकी टीम ने पिछले दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से दिल्ली में मुलाकात की थी। आज द कश्मीर फाइल्स की टीम उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ पहुंची। गोरखपुर से होली मना कर 4 दिन बाद लौटे कार्यवाहक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फिल्म की टीम से लखनऊ स्थित अपने सरकारी आवास पर मुलाकात की। ‌ इस दौरान द कश्मीर फाइल्स के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने प्रदेश में फिल्म को टैक्स फ्री की जाने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार जताया। ‌फिल्म को लेकर कार्यवाहक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर कहा कि ‘फिल्म #TheKashmirFiles मजहबी कट्टरता और आतंकवाद की अमानवीय विभीषिका को निर्भीकता से प्रकट करती है। निःसंदेह यह चलचित्र समाज व देश को जागरूक करने का काम करेगा। ऐसी विचारोत्तेजक फिल्म निर्माण के लिए पूरी टीम को बधाई देता हूं’। योगी आदित्यनाथ से मुलाकात के दौरान फिल्म के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री, एक्टर अनुपम खेर, पल्लवी जोशी, प्रोड्यूसर अभिषेक अग्रवाल के साथ ही टीम के अन्य सदस्य भी मौजूद रहे।  गौरतलब है कि योगी सरकार ने यूपी में इस फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया है। वहीं फिल्म की टीम ने राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से भी मुलाकात की। ‌

Related posts

जन्माष्टमी पर देर रात वृंदावन के प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर में दुखद हादसा, दो की मौत, कई घायल, ड्यूटी पर लगे अफसर वीडियो बनाने में व्यस्त रहे

admin

यूपी चुनाव प्रचार के दौरान भाजपा-सपा समर्थकों में फायरिंग, सपा प्रत्याशी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

admin

UP 10 SDM 16 PPS Officer Transfer : यूपी में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल : योगी सरकार ने फिर 10 जिलों के एसडीएम बदले, 16 पीपीएस अधिकारियों का किया गया ट्रांसफर, चर्चित एसपी अनिरुद्ध सिंह को भी हटाया, देखें लिस्ट

admin

Leave a Comment