11 मार्च को देशभर के सिनेमाघरों में प्रदर्शित हुई ‘द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म लगातार चर्चा में बनी हुई है। इस फिल्म के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री और उनकी टीम ने पिछले दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से दिल्ली में मुलाकात की थी। आज द कश्मीर फाइल्स की टीम उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ पहुंची। गोरखपुर से होली मना कर 4 दिन बाद लौटे कार्यवाहक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फिल्म की टीम से लखनऊ स्थित अपने सरकारी आवास पर मुलाकात की। इस दौरान द कश्मीर फाइल्स के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने प्रदेश में फिल्म को टैक्स फ्री की जाने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार जताया। फिल्म को लेकर कार्यवाहक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर कहा कि ‘फिल्म #TheKashmirFiles मजहबी कट्टरता और आतंकवाद की अमानवीय विभीषिका को निर्भीकता से प्रकट करती है। निःसंदेह यह चलचित्र समाज व देश को जागरूक करने का काम करेगा। ऐसी विचारोत्तेजक फिल्म निर्माण के लिए पूरी टीम को बधाई देता हूं’। योगी आदित्यनाथ से मुलाकात के दौरान फिल्म के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री, एक्टर अनुपम खेर, पल्लवी जोशी, प्रोड्यूसर अभिषेक अग्रवाल के साथ ही टीम के अन्य सदस्य भी मौजूद रहे। गौरतलब है कि योगी सरकार ने यूपी में इस फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया है। वहीं फिल्म की टीम ने राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से भी मुलाकात की।
next post