उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को मिली ऐतिहासिक जीत के बाद कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल है। अब यूपी में अगली सरकार के गठन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज लखनऊ में कैबिनेट बैठक बुलाई। उसके बाद सीएम योगी ने राजभवन पहुंचकर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को अपना इस्तीफा सौंपा। बता दें कि पीएम मोदी 2 दिन के दौरे पर अपने गृह राज्य गुजरात में है। प्रधानमंत्री के वहां से लौटने के बाद यूपी में भाजपा सरकार और मंत्रिमंडल प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। होली से पहले प्रदेश में भाजपा अपनी अगली सरकार का गठन कर लेगी। गौरतलब है कि यूपी विधानसभा चुनाव में भाजपा ने इस बार बंपर जीत हासिल की है। बीजेपी ने 255 सीटों पर जीत दर्ज की, जबकि उसके गठबंधन सहयोगी अपना दल (सोनेलाल) को 12 और निषाद पार्टी को छह सीटें मिली हैं। बीजेपी गठबंधन के खाते में 273 सीट गई । समाजवादी पार्टी 125, कांग्रेस दो, बसपा एक पर सिमट गई है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्यपाल को सौंपा अपना इस्तीफा
previous post