उत्तराखंड स्थित चारों धामों को शीतकालीन बंद करने के लिए तैयारियां शुरू हो गई हैं। ऐसे में अभी भी इन धमाकों में दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ लगी हुई है। वहीं इस बार भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बाबा केदारनाथ धाम के कपाट बंद होने से पहले दर्शन करने के लिए आ सकते हैं। हालांकि अभी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। इसी कड़ी में आज सुबह उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पत्नी के साथ बाबा केदारनाथ धाम पहुंचे और यहां दर्शन कर पूजा-अर्चना की।
उन्होंने केदारनाथ धाम में पूजा अर्चना की है। इसके बाद उन्होंने केदारनाथ धाम में चल रहे कार्यों का जायजा भी लिया। बता दें, 27 अक्टूबर को भैयादूज पर्व के दिन बंद केदारनाथ धाम के कपाट बंद होंगे। इस साल बाबा केदारनाथ धाम यात्रा पर पहुंचने वाले श्रद्धालुओं ने नया रिकॉर्ड कायम किया है। केदारनाथ धाम की यात्रा के इतिहास में पहली बार अभी तक 14 लाख 35 हजार से अधिक श्रद्धालु केदारनाथ धाम पहुंचे हैं।