चंद्रयान की लैंडिंग के दौरान पीएम मोदी भी दक्षिण अफ्रीका से वर्चुअल तरीके से लाइव जुड़े थे और सफलता मिलने के बाद इसरो चीफ एस सोमनाथ करके बधाई भी दी। पीएम मोदी द्वारा इसरो चीफ को किए गए फोन का वीडियो भी सामने आया है। इसरो चीफ को फोन करके पीएम मोदी ने कहा कि आपका नाम भी सोमनाथ है और यह नाम चंद्र से जुड़ा हुआ है।