सबसे खराब दौर में अडानी ग्रुप के चेयरमैन : गौतम अडानी दुनिया के टॉप-10 अमीर बिजनेसमैन की लिस्ट से भी बाहर, मुकेश अंबानी आगे हुए - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
February 4, 2025
Daily Lok Manch
अंतरराष्ट्रीय राष्ट्रीय

सबसे खराब दौर में अडानी ग्रुप के चेयरमैन : गौतम अडानी दुनिया के टॉप-10 अमीर बिजनेसमैन की लिस्ट से भी बाहर, मुकेश अंबानी आगे हुए



अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी हाल के वर्षों में सबसे बुरे दौर में हैं। 60 वर्षीय अडानी लगातार दुनिया के टॉप 10 अमीर बिजनेसमैन की श्रेणी से बाहर हो गए हैं। हिंडेनबर्ग की रिपोर्ट आने के बाद से गौतम अडानी की नेटवर्थ में एक ही हफ्ते में अब तक की सबसे बड़ी गिरावट देखने को मिली है। इस रिपोर्ट को पब्लिश हुए अभी जयादा समय नहीं हुआ है। ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स के मुताबिक, गौतम अदानी की संपत्ति अब कम होकर 84.4 अरब डॉलर रह गई हैं। इस नेट वर्थ के साथ अब गौतम अडानी दुनिया के 11वें आमिर व्यक्ति बन गए हैं। यूएस की फॉरेंसिक फाइनेंशियल रिसर्च फर्म हिंडेनबर्ग ने अपनी रिपोर्ट जारी की जिसमें कहा गया है कि अदानी की कंपनियां शार्ट पोजीशन पर हैं। रिपोर्ट में अदानी ग्रुप की सभी कंपनियों के लोन पर भी सवाल उठाए गए हैं। रिपोर्ट में अदानी ग्रुप से 88 सवाल किए गए हैं। हालांकि, अदानी ग्रुप की ओर से इस रिपोर्ट को बेसलेस कहा गया है। अडानी ग्रुप के चेयरपर्सन गौतम अडानी दुनिया के टॉप टेन अमीरों की लिस्ट से बाहर हो गए हैं। ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के मुताबिक, एक दिन में अडानी को 8 बिलियन डॉलर का नुकसान हुआ है। 29 जनवरी को उनकी नेटवर्थ 92.7 बिलियन डॉलर थी, जो सोमवार को घटकर 84.4 बिलियन डॉलर पर आ गई। इससे अडानी इंडेक्स में 11वें स्थान पर आ गए। दुनिया के दूसरे अमीरों की बात करें तो टॉप-10 अरबपतियों की लिस्ट में पहले नंबर पर 213.7 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ बर्नार्ड अर्नाल्ट दुनिया के पहले और 181.3 अरब डॉलर के साथ एलन मस्क दूसरे सबसे अमीर इंसान हैं। 125.4 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ जेफ बेजोस तीसरे पायदान पर काबिज हैं। 112.7 अरब डॉलर के साथ लैरी एलिसन चौथे, 107.9 अरब डॉलर के वॉरेन बफे पांचवें, 104.1 अरब डॉलर के साथ बिल गेट्स छठे नबंर पर हैं। अरबपतियों की लिस्ट में 92.5 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ कार्लोस स्लिम हेलु सातवें पायदान पर मौजूद हैं। वहीं गौतम अडानी के नीचे अब बस दो अमीर हैं । इनमें 86.4 अरब डॉलर के साथ लैरी पेज दुनिया के नौवें सबसे अमीर व्यक्ति हैं। वहीं मुकेश अंबानी एक बार फिर से टॉप-10 अमीरों की सूची में दमदारी के साथ वापस आए हैं। मुकेश अंबानी 84 अरब डॉलर की नेटवर्थ (Mukesh Ambani Net Worth) के साथ Top-10 Billionaires लिस्ट में दसवें पायदान पर हैं।

Related posts

सीएम योगी का बड़ा फैसला: अब इन वाहन सवारों को नहीं देना होगा “रोड टैक्स”

admin

Rakshabandhan 2023 त्योहार दो तिथियां में बंटा : भद्रा काल होने से रक्षाबंधन पर दो सर्वश्रेष्ठ मुहूर्त, इस समय राखी बांधने की रहेगी शुभ घड़ी, “700 सालों बाद पड़ रहा पंच महायोग का दुर्लभ संयोग”

admin

गर्म सियासत: आधी रात को जज ने की सुनवाई, भाजपा नेता को मिली राहत

admin

Leave a Comment