COVID-19 : केंद्र सरकार ने जारी की नई गाइडलाइन, अब फ्लाइट में यात्रियों को मास्क लगाने की बाध्यता खत्म की - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
July 3, 2025
Daily Lok Manch
राष्ट्रीय हेल्थ

COVID-19 : केंद्र सरकार ने जारी की नई गाइडलाइन, अब फ्लाइट में यात्रियों को मास्क लगाने की बाध्यता खत्म की

देश में कोरोना महामारी को लेकर विमान यात्रियों के लिए लगाई गई कई बंदिशों को अब हटाया जा रहा है। बुधवार 16 नवंबर को भारत सरकार ने नई गाइडलाइन जारी करते हुए कहा है कि अब फ्लाइट्स में सफर करने वाले यात्रियों को मास्क लगाने की जरूरत नहीं है। अभी तक कोरोना महामारी से बचने के लिए मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग समेत कई नियमों का पालन करना पड़ रहा था। अब जब देश में कोरोना पूरी तरह काबू में आ गया है, ऐसे में भारत सरकार ने भी अपनी तरफ से नई गाइडलाइन जारी कर दी है। अब से विमानों में मास्क लगाना जरूरी नहीं रहेगा। एविएशन मिनिस्ट्री की तरफ से ये जानकारी दी गई है। जारी बयान में कहा गया है कि एयर ट्रैवल के दौरान मास्क अब जरूरी नहीं रहेंगे। लेकिन लोग अपनी सुरक्षा और कोरोना के कम होते मामलों के बीच भी इसे लगा सकते हैं। सभी एयरलाइन को भी निर्देश दिया गया है कि वे यात्रियों को मास्क लगाने की सलाह दे सकते हैं, लेकिन ना पहनने पर किसी तरह का फाइन नहीं लगाया जा सकता।

Related posts

बंदरगाह में भीषण विस्फोट, 25 लोगों की मौत, सैकड़ों घायल

admin

गृह मंत्री अमित शाह नांदेड़ और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा तिरुपति में जनसभा को करेंगे संबोधित

admin

PM Modi 74th birthday: जन्मदिवस पर पीएम मोदी को बधाई, 74 साल के हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, आज देश को देंगे कई बड़ी सौगात, भाजपा समेत तमाम देश-विदेश के नेताओं ने दी बधाई और शुभकामनाएं

admin

Leave a Comment