(coronavirus central government health minister mansukh mandviya High level meeting experts) : चीन में कोरोना से हर रोज हो रही हजारों मौतों को लेकर भारत समेत दुनिया के तमाम देशों में दहशत फैल गई है। हालांकि अभी भारत में चिंता की कोई बात नहीं है लेकिन केंद्र सरकार एक्शन में आ गई है। मंगलवार शाम को केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने सभी राज्यों को एडवाइजरी जारी करके दिशा निर्देश दिए हैं। वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने बुधवार 21 दिसंबर को राजधानी दिल्ली में हाई लेवल की मीटिंग की। इस मीटिंग में नीति आयोग सदस्य वीके पाल समेत तमाम एक्सपर्ट मौजूद रहे। मीटिंग करीब 2 घंटे चली। हालांकि अभी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने भारत में कोरोना महामारी को लेकर फिलहाल कोई एडवाइजरी जारी नहीं की है। लेकिन स्वास्थ्य मंत्री ने देश को एक बार फिर से सावधान करने के लिए आगाह किया है। बैठक के बाद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया की वरिष्ठ अधिकारियों और विशेषज्ञों के साथ बैठक की। बैठक के बाद उन्होंने कहा- कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ पर भारत हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं। हमने सभी संबंधित लोगों को अलर्ट रहने और निगरानी बढ़ाने को कहा है। मीटिंग के बाद नीति आयोग में डॉ वीके पॉल ने लोगों से भीड़भाड़ में मास्क लगाने की सिफारिश की है। ये गंभीर बीमारियों से पीड़ित लोगों और बुजुर्गों के लिए बेहद जरूरी है। अभी केवल 27% आबादी ने ही बूस्टर डोज ली है। यह खुराक लेना सभी के लिए कंपलसरी है। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने मंगलवार को सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को पत्र लिखा है। पत्र में कहा गया है कि कोरोना के सभी पॉजिटिव केस के सैम्पल्स जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजें, ताकि कोरोना के वैरिएंट का पता लगाया जा सके। देश में सबसे बड़ी चिंता अब यह है आने वाले दिनों में 25 दिसंबर को क्रिसमस डे उसके बाद नए साल में ज्यादा भीड़ रहती है। और यही हालात रहे तो जल्द ही केंद्र सरकार देश में नई गाइडलाइन जारी कर सकती है। बैठक के बाद मनसुख मंडाविया ने ट्वीट कर बताया कि कुछ देशों में कोरोना के बढ़ते केसों को देखते हुए एक्सपर्ट के साथ बैठक की। अभी कोरोना खत्म नहीं हुआ है। मैंने सभी संबंधितों को सतर्क रहने और निगरानी तेज करने के निर्देश दे दिए हैं. उन्होंने कहा कि हम किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं।