कर्नाटक के डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (DGP) प्रवीण सूद को भारत सरकार ने सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (CBI) का डायरेक्टर नियुक्त किया है। बता दें कि प्रवीण सूद 1986 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं. प्रवीण सूद का नाम सीबीआई डायरेक्टर की रेस में पहले से ही सबसे आगे चल रहा था। CBI के मौजूदा डायरेक्टर सुबोध कुमार जायसवाल का कार्यकाल 25 मई को समाप्त हो रहा है। इसी दिन सूद जॉइन कर सकते हैं।
शनिवार शाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस डीवीई चंद्रचूड़ और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष अधीर रंजन चौधरी के बीच एक उच्च स्तरीय बैठक हुई थी। सूत्रों के मुताबिक, बैठक में सीबीआई निदेशक पद के लिए तीन वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों का चयन किया गया था. कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने बताया था, ‘समिति ने बैठक की और कैबिनेट की नियुक्ति समिति को तीन नाम भेज दिए, जिनमें से एक के नाम पर मुहर लगेगी। प्रवीण सूद हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा के रहने वाले हैं। सूद IIT दिल्ली से ग्रेजुएट और IIM बेंगलुरु से पोस्ट ग्रेजुएट हैं। वे 22 साल की उम्र में पुलिस सर्विस में आए। वे बेल्लारी और रायचुर जिले में SP रहे। इसके अलावा बेंगलुरु और मैसूरु में वे DCP भी रहे।
सूद को 1996 में CM की ओर से गोल्ड मैडल मिल चुका है। इसके अलावा 2002 में पुलिस पदक और 2011 में विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति की तरफ से पुलिस पदक दिया गया था। जून 2020 में प्रवीण सूद कर्नाटक के DGP बनाए गए थे।
previous post