सीबीएसई ने साल 2022- 23 के लिए हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाओं के लिए नया सिलेबस जारी कर दिया है। इस बार सीबीएसई के 10वीं और 12वीं के विद्यार्थी दो बार परीक्षा दे रहे हैं । टर्म-1 की परीक्षा साल 2021 के नवंबर महीने में आयोजित की गई थी वहीं अब इसी महीने 26 अप्रैल से टर्म-2 की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं शुरू होने जा रही है। लेकिन अब परीक्षा एक बार होगी। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने सीबीएसई 10वीं 12वीं परीक्षा के लिए सीबीएसई सिलेबस 2023 जारी कर दिया है। शैक्षणिक वर्ष 2022-23 के लिए वार्षिक सीबीएसई नए पाठ्यक्रम के अनुसार, सीबीएसई कक्षा 10वीं और कक्षा 12वी परीक्षा एक टर्म में ही आयोजित की जाएगी। सीबीएसई 2 टर्म प्रक्रिया को बंद कर दिया गया है। इसके साथ सीबीएसई सिलेबस में भी कटौती की गई है।
विद्यार्थी इस लिंक पर क्लिक करके सिलेबस डाउनलोड करें