पिछले दिनों केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड कक्षा दसवीं टर्म-1 की परीक्षा का रिजल्ट जारी किया था। वहीं सीबीएसई ने आज 12वीं क्लास का टर्म 1 का रिजल्ट 2022 जारी कर दिया है। यह रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट- cbse.gov.in, cbseresults.nic.in पर उपलब्ध कराया गया है। स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट DigiLocker ऐप और digilocker.gov.in वेबसाइट पर भी देख सकते हैं। पिछले साल दिसंबर में हुई कक्षा 12वीं टर्म 1 परीक्षा में 36 लाख से अधिक छात्र शामिल हुए थे। बता दें कि इस साल सीबीएसई की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 26 अप्रैल से शुरू होंगी।