Bulandshahar Road Accident : बुलंदशहर में बड़ा सड़क हादसा : बस और मैक्स में भीषण टक्कर, 10 लोगों की मौत, कई घायल - Daily Lok Manch
December 3, 2024
Daily Lok Manch
Recent उत्तर प्रदेश

Bulandshahar Road Accident : बुलंदशहर में बड़ा सड़क हादसा : बस और मैक्स में भीषण टक्कर, 10 लोगों की मौत, कई घायल

 

    उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में रविवार को बड़ी सड़क दुर्घटना में 10 लोगों की मृत्यु हो गई है और 27 लोग घायल हैं जिनका इलाज चल रहा है। 4 गंभीर रूप से घायल लोगों को मेरठ मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। बता दें कि बुलंदशहर के सलेमपुर थाना क्षेत्र में यात्रियों से भरी बस और मैक्स गाड़ी की आमने-सामने की टक्कर में यह हादसा हुआ है। बताया जा रहा है कि गाजियाबाद की कंपनी में कार्यरत लोग रक्षाबंधन पर्व पर घर की तरफ जा रहे थे, जब गाड़ी का हादसा हो गया। हादसे की सूचना पर डीएम और एसएसपी सहित प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए।

     

    मिली जानकारी के अनुसार रविवार सुबह पिकअप वाहन में करीब 35 यात्री सवार होकर शिकारपुर की तरफ जा रहे थे, जबकि शिकारपुर से एक प्राइवेट बस तेज रफ्तार से बुलंदशहर की तरफ आ रही थी।

    मेरठ-बदायूं हाईवे पर सलेमपुर थाना क्षेत्र में गांव सलेमपुर के सामने एक वाहन को ओवरटेक करने के दौरान प्राइवेट बस पिकअप वाहन से टकरा गई। पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर खेत में कई पलटियां खाकर रुक गया।

     

     

    सभी घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने 10 लोगों को मृत घोषित कर दिया, जबकि अन्य घायलों का उपचार किया जा रहा है। हादसे की सूचना मिलने पर डीएम चंद्र प्रकाश सिंह एसएसपी श्लोक कुमार, एसपी देहात समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए और हादसे के संबंध में जानकारी ली। हादसे के संबंध में कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई थी। हादसे के बाद बस के चालक के फरार होने की बात कही जा रही‌‌।  घटना पर मुख्यमंत्री योगी ने दुख जताया है। सीएम योगी ने तत्काल प्रभाव से उपचार के आदेश दिए हैं। रक्षा बंधन पर घर जा रहे थे पिकअप सवार

    एक्सीडेंट की जानकारी जैसे ही मृतकों के परिजनों और स्थानीय लोगों को हुई तो वो भी मौके पहुंच पर गए। इस दौरान गुस्साए लोगों ने चक्का जाम कर दिया। हालांकि, पुलिस ने किसी तरह उन्हें समझाकर मामले को शांत करवाया और जाम खुलवाया।

    Related posts

    अखिलेश ने यूपी में राज्य सभा चुनाव के लिए तीनों प्रत्याशियों के नाम किए फाइनल, 10 में से 7 भाजपा, सपा का 3 पर जीतना तय, 11वीं सीट पर होगी सेंधमारी

    admin

    गांधी परिवार के फैसलों से नाराज चल रहे वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने कांग्रेस से “तोड़ा नाता”, पार्टी से लगातार नेताओं का हो रहा मोहभंग

    admin

    16 जुलाई, रविवार का पंचांग और राशिफल

    admin

    Leave a Comment