वेस्टइंडीज ने कभी सोचा नहीं होगा कि वह वनडे वर्ल्ड कप टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाएंगे। 48 साल पहले शुरू हुए पहले वनडे विश्व कप में वेस्टइंडीज सबसे मजबूत टीम थी। साल 1975 और 1979 में दोनों वनडे वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज चैंपियन रही थी। वेस्टइंडीज की ओर से क्लाइव लायड, विवियन रिचर्ड्स, मैलकम मार्शल, माइकल होल्डिंग, ज्वेल गानर, एंडी रॉबर्स और ब्रायन लारा जैसे महान खिलाड़ी दिए। लेकिन इस बार वेस्टइंडीज इतिहास में पहली बार वनडे वर्ल्ड कप के लिए अपनी जगह भी नहीं बना सकी। वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के भारत में इस साल होने वाले वर्ल्ड कप 2023 में हिस्सा लेने का सपना टूट गया है। आईसीसी वर्ल्ड कप क्वालिफायर 2023 मैच में स्कॉटलैंड ने सुपर सिक्स मुकाबले में वेस्टइंडीज को सात विकेट से हरा दिया है, इसके साथ ही वेस्टइंडीज विश्व कप से बाहर हो गई। वेस्टइंडीज की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 181 रन पर ढेर हो गई थी, स्कॉटलैंड ने 43.3 ओवर में दो विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया। स्कॉटलैंड ने पहली बार वनडे में वेस्टइंडीज को मात दी है। 48 साल के वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में पहली बार वेस्टइंडीज की टीम वर्ल्ड कप का हिस्सा नहीं होगी। इससे पहले वेस्टइंडीज ने वनडे वर्ल्ड कप के अब तक हुए सभी 12 संस्करणों में भाग लिया था। 1975 और 1979 में वेस्टइंडीज की टीम ने क्लाइव लॉयड की कप्तानी में वर्ल्ड कप खिताब पर भी कब्जा किया था। टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज की टीम 43.5 ओवर में सिर्फ 181 रन पर ढेर हो गई. जेसन होल्डर ने 45 रन की पारी खेली। रोमारियो शेफर्ड ने 36 रन का योगदान दिया. ब्रैंडन किंग ने 22 रन और निकोलस पूरन ने 21 रन की पारी खेली। स्कॉटलैंड की ओर से ब्रैंडन मैकमुलेन ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। क्रिस सोल, मॉक वॉट और क्रिस ग्रीव्स को दो-दो सफलता मिली। लक्ष्य का पीछा करने उतरी स्कॉटलैंड की टीम ने 43.3 ओवर में तीन विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया। विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू क्रॉस 74 रन बनाकर नाबाद रहे। वहीं ब्रैंडन मैकमुलेन ने 69 रनों की पारी खेली।