(India origin UK PM Rishi Sunak 19 downing Street with dog) भारतीय मूल के 10 प्रधानमंत्री ऋषि सुनक पत्नी अक्षिता के साथ लंदन स्थित प्रधानमंत्री आवास यानी 10 डाउनिंग स्ट्रीट पहुंचे तो उनके साथ एक कुत्ता भी था। प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने इसकी वीडियो इंस्टाग्राम पर कुछ शेयर की है। प्रधानमंत्री ऋषि सुनक का 10 डाउनिंग स्ट्रीट में कुत्ता लेकर पहुंचना भले ही ब्रिटेन में कोई खास महत्व नहीं दिया गया लेकिन भारत में यह तस्वीर और वीडियो खूब सराही जा रही है। सोशल मीडिया में सैकड़ों भारतीय यूजर्स प्रशंसा कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर पीएम ऋषि सुनक ने उस इतिहास को भी याद दिला दी जिसमें ब्रिटिश शासन के दौरान भारत में अंग्रेज इंडियन और डॉग को अंदर आने की इजाजत नहीं का बोर्ड लगाया करते थे।
बता दें कि अंग्रेज शासन के दौरान उन्होंने बता दें कि भारत शासन के दौरान अंग्रेजों ने शिमला को विंटर राजधानी बनाई हुई थी। “यहां पर अंग्रेजों का रॉयल शिमला क्लब में लगे बोर्ड लिखा हुआ था इंडियन और डॉग्स को अंदर आने की इजाजत नहीं है”। लेकिन प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने ब्रिटेन की सबसे मजबूत माने जाने वाली इमारत 10 डाउनिंग स्ट्रीट यानी प्रधानमंत्री निवास पर कुत्ते को ले जाकर अंग्रेजों को पुराने इतिहास की भी याद दिला दी है। साथ ही शिमला के भी पुराने जख्म भर गए हैं।