उत्तर प्रदेश में आजाद समाज (भीम आर्मी) के अध्यक्ष चंद्रशेखर उर्फ रावण पर सहारनपुर के देवबंद में हमलावरों ने गोली मार दी है। कार में आए हमलावरों ने चंदशेखर पर 4 राउंड फायरिंग की। घटना के बाद हमलावर कार से फरार हो गए। बताया जा रहा है कि चंद्रशेखर के गोली पेट को छूते हुए निकल गई। इस घटना के बाद चंद्रशेखर के समर्थकों की भारी भीड़ लग गई। मौके पर ही समर्थकों ने भारी हंगामा किया। आनन-फानन में उन्हें इलाज के लिए देवबंद के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गई है। चंद्रशेखर को गोली मारने की सूचना पर उनके समर्थक मौके पर पहुंच गए हैं।
बता दें कि चंद्रशेखर भीम आर्मी के सह-संस्थापक और अध्यक्ष हैं। वह अंबेडकरवादी कार्यकर्ता और वकील हैं। आजाद, सतीश कुमार और विनय रतन सिंह ने 2014 में भीम आर्मी की स्थापना की। बता दें कि साल 2022 चंद्रशेखर आजाद गोरखपुर से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खिलाफ विधानसभा चुनाव लड़े थे। लेकिन सीएम योगी आदित्यनाथ ने उन्हें हरा दिया था।
न्यूज एजेंसी के मुताबिक भीम आर्मी चीफ ने बताया, “मुझे ठीक से याद नहीं है लेकिन मेरे लोगों ने उन्हें पहचान लिया। उनकी कार सहारनपुर की ओर चली गई। हमने यू-टर्न ले लिया। घटना के वक्त मेरे छोटे भाई समेत हम पांच लोग कार में थे। वहीं सूत्रों की मानें तो हमलावरों की गाड़ी का नंबर भी सामने आया है कहा गया है कि हमलावर सफेद रंग की छोटी कार से आए थे। वहीं नंबर जिस गाड़ी का बताया गया है, वह स्विफ्ट डिजाइर है। बता दें कि चंद्रशेखर आजाद का जन्म 3 दिसंबर 1986 को उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के छुटमुलपुर कस्बे में हुआ था।

