(LPG cylinder price hike) : आज एक बार फिर से आम लोगों पर महंगाई का तगड़ा झटका लगा है। पिछले कुछ समय से रसोई गैस के दामों में लगातार वृद्धि रुकने का नाम नहीं ले रही है। कयास लगाए जा रहे थे कि घरेलू सिलेंडरों के दाम में सरकार कुछ राहत दे सकती है । लेकिन आज दाम और बढ़ा दिए हैं। अब 14.2 किलोग्राम वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम बढ़ गए हैं. इनकी कीमत में 50 रुपये प्रति सिलेंडर का इजाफा किया गया है. दिल्ली में अब घरेलू एलपीजी सिलेंडर 1053 रुपये में मिलेगा। 14.2 किलोग्राम वाले सिलेंडर के साथ-साथ 5 किलोग्राम वाले छोटे घरेलू सिलेंडर के दाम भी बढ़ गए हैं। इसके दाम में 18 रुपये प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी की गई है।
previous post