ब्रेकिंग : सीएम योगी ने 21 आईपीएस अफसरों के और किए ट्रांसफर, कई जिलों के एसएसपी और एसपी बदले - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
December 15, 2025
Daily Lok Manch
उत्तराखंड

ब्रेकिंग : सीएम योगी ने 21 आईपीएस अफसरों के और किए ट्रांसफर, कई जिलों के एसएसपी और एसपी बदले

(UP Yogi government 21 IPS officers transfer) : अपने दूसरे कार्यकाल में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पुलिस और प्रशासनिक अफसरों को लेकर सख्त रवैया अपनाए हुए हैं। अगर हम पिछले 1 महीने में देखें तो सीएम योगी पुलिस, प्रशासन और शिक्षा विभाग के कई अफसरों को इधर से उधर कर चुके हैं। सीएम योगी ने आईएएस, आईपीएस और शिक्षा विभाग के बड़े स्तर पर ट्रांसफर किए थे। आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में भाग लेने हैदराबाद में हैं ।

लेकिन यूपी में ट्रांसफर का सिलसिला जारी है। इसी कड़ी में आज प्रदेश सरकार ने 21 आईपीएस अफसरों के और ट्रांसफर कर दिए हैं। किए गए ट्रांसफर में कई जनपदों के एसएसपी और एसपी को भी हटाया गया है। इसमें शैलेश कुमार पाण्डेय को एसएसपी प्रयागराज बनाया गया है। इसके साथ ही प्रशांत कुमार को एसएसपी अयोध्या, राजेश कुमार श्रीवास्त को एसपी कन्नौज, विपिन टाडा को एसएसपी सहारनपुर, गौरव ग्रोवर को एसएसपी गोरखपुर, अभिषेक यादव को एसएसपी मथुरा, विनित जायसवाल को एसएसपी मुजफ्फरनगर बनाया गया है। शनिवार को इसके शासनादेश भी जारी कर दिए गए हैं।

Related posts

उत्तराखंड चुनाव, 70 सीटों के लिए आ गए 500 से अधिक भावी प्रत्याशी, फिर शुरू हाईकमान के लिए चुनौती

admin

नैनीताल की घटना पर सीएम धामी के कड़े तेवर, आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के जारी किए निर्देश

admin

Uttarakhand : आज की प्रतिस्पर्धा में बने रहना है तो हमें बाजार के अनुरूप मॉडल तैयार करने होंगे, गोदाम्बरी इंटरप्राइसेस हैंडलूम के निरीक्षण के दौरान राज्य मंत्री वीरेंद्र दत्त सेमवाल ने नई टेक्निक अपनाने पर दिया जोर

admin

Leave a Comment