अगली पीढ़ी के सुधारों पर मंथन, पीएम मोदी ने की उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
September 14, 2025
Daily Lok Manch
धर्म/अध्यात्म पर्यटन राष्ट्रीय

अगली पीढ़ी के सुधारों पर मंथन, पीएम मोदी ने की उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की, जिसमें देश में अगली पीढ़ी के सुधारों (Next-Generation Reforms) के रोडमैप पर चर्चा की गई। इस बैठक का उद्देश्य ऐसे व्यापक और तेज सुधारों को लागू करना है, जो आम लोगों के लिए जीवन को आसान (Ease of Living) बनाएंगे, कारोबारियों के लिए व्यवसाय करने में आसानी (Ease of Doing Business) बढ़ाएंगे और समावेशी विकास को बढ़ावा देंगे।

बैठक में अधिकारियों ने आने वाले सुधारों पर विस्तृत प्रस्तुति दी और ऐसे कदम सुझाए जिनसे शासन प्रणाली सरल हो, व्यापार में बाधाएं कम हों और आम नागरिकों के जीवन की गुणवत्ता बेहतर हो सके। प्रधानमंत्री ने कहा कि सुधार ऐसे होने चाहिए जो न केवल दूरदर्शी और परिवर्तनकारी हों, बल्कि आम लोगों के हितों को भी प्राथमिकता दें।

प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए लिखा “अगली पीढ़ी के सुधारों के रोडमैप पर चर्चा की। हम सभी क्षेत्रों में तेज सुधारों के लिए प्रतिबद्ध हैं, जो जीवन और व्यवसाय में आसानी को बढ़ावा देंगे और समृद्धि लाएंगे।”

सरकार का मानना है कि इन सुधारों से न केवल आर्थिक विकास को गति मिलेगी, बल्कि रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे, अनावश्यक प्रक्रियाएं कम होंगी और भारत वैश्विक स्तर पर और अधिक प्रतिस्पर्धी बन सकेगा।

Related posts

Jammu Kashmir Kathua Cloud Burst आपदा बनी आफत : जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में आज सुबह फिर फटा बादल, चार लोगों की मौत, छह घायल, भारी तबाही, रेस्क्यू अभियान जारी, उत्तराखंड में भी मूसलाधार बारिश जारी, वीडियो

admin

लोगों में आकर्षण बना‌ Gold ATM : देश में पहली बार इस शहर में लगाया गया “सोने का एटीएम” इसे देखने के लिए उमड़ी भीड़

admin

52 घंटे चला रेस्क्यू : तीन दिन से गहरे बोरवेल में फंसी 3 साल की बच्ची जिंदगी की जंग हार गई, रोबोटिक टेक्निक टीम बचाने में लगी रही, देखें वीडियो

admin

Leave a Comment