बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा ने अपनी पत्नी संग सोमवार 26 दिसंबर को वाराणसी स्थित विश्व प्रसिद्ध बाबा विश्वनाथ दरबार पहुंचे। यहां पर दोनों ने पूरे विधि विधान के साथ पूजा-अर्चना की और बाबा विश्वनाथ से आशीर्वाद लिया। इसके बाद गोविंदा ने पत्नी सुनीता के साथ मां अन्नपूर्णा के दरबार में भी पहुंच कर आशीर्वाद लिया।
सोमवार का दिन होने के चलते मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ भी रही। गोविंदा को अपने बीच देख समर्थक भी खुश नजर आए। गोविंदा ने भी समर्थकों का अभिवादन किया। इस दौरान गोविंदा ने परंपरानुसार विश्वनाथ धाम में विधि-विधान से बाबा का षोडशोपचार पूजन किया। इस अवसर पर गोविंदा और उनकी पत्नी को मंदिर की ओर से रुद्राक्ष की माला, अंगवस्त्रम और प्रसाद भेंट किया गया।
बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा ने पत्नी संग काशी में बाबा विश्वनाथ धाम पहुंचकर पूजा-अर्चना की
next post