GUJARAT CM Oath ceremony : गुजरात में आज भाजपा की सातवीं बार सत्ता की सियासी पारी का होगा आगाज, भूपेंद्र पटेल दूसरी बार लेंगे मुख्यमंत्री पद की शपथ, पीएम मोदी समेत सभी राज्यों के सीएम गांधीनगर पहुंचे - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
December 13, 2025
Daily Lok Manch
Recent राष्ट्रीय

GUJARAT CM Oath ceremony : गुजरात में आज भाजपा की सातवीं बार सत्ता की सियासी पारी का होगा आगाज, भूपेंद्र पटेल दूसरी बार लेंगे मुख्यमंत्री पद की शपथ, पीएम मोदी समेत सभी राज्यों के सीएम गांधीनगर पहुंचे


गुजरात में भाजपा आज सातवीं बार सत्ता की सियासी पारी का आगाज करने जा रही है। ‌ भूपेंद्र पटेल आज दूसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं। शपथ ग्रहण समारोह को लेकर राजधानी गांधीनगर अहमदाबाद को भाजपा के झंडे बैनर होर्डिंग से पाट दिया गया है। ‌ गुजरात में बीजेपी को जितना बड़ा जनादेश मिला है, वो उतना ही भव्य अपना शपथ ग्रहण समारोह भी होगा। इस बार गुजरात में ऐतिहासिक जीत मिलने पर भाजपा नेता उत्साहित हैं। भूपेंद्र पटेल सोमवार 12 दिसंबर को सीएम पद की शपथ लेंगे।‌ शपथ ग्रहण का ये पूरा कार्यक्रम दोपहर 2 बजे गांधीनगर में नए सचिवालय के पास हेलीपैड ग्राउंड में आयोजित किया गया है। कार्यक्रम में पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा भी शामिल होंगे। शपथ ग्रहण कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पीएम मोदी रविवार को अहमदाबाद पहुंच गए, इस दौरान उन्होंने एक शानदार रोड शो भी किया। प्रधानमंत्री मोदी के अलावा भाजपा शासित राज्यों के सभी मुख्यमंत्रियों, केंद्रीय मंत्रियों और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्‌डा को भी आमंत्रित किया गया है। इसके अलावा दो हजार से अधिक कार्यकर्ता तथा साधु-संत और महंत समेत अन्य लोग शामिल रहेंगे। उपमुख्यमंत्री भी कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। इसके अलावा 5 राज्यों के पूर्व मुख्यमंत्री, 7 से ज्यादा केंद्रीय मंत्री भी पटेल के शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेने जा रहे हैं। शपथ ग्रहण समारोह में त्रिवेंद्र सिंह रावत, बाबूलाल मरांडी, केशव प्रसाद मौर्या, जेनसुदेव मेर, प्रमोद सावंत, प्रेम सिंह तोमर, सर्वानंद सोनोवाल शामिल होने वाले हैं। बीजेपी के स्टार प्रचारक और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी न्योता दिया गया है। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी पहुंच गए हैं। इससे एक दिन पहले ही भूपेंद्र पटेल और गुजरात बीजेपी के अध्यक्ष सीआर पाटिल ने दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी। इस बैठक में गुजरात के मंत्रिमंडल को लेकर चर्चा हुई। इसके बाद ही मंत्रियों के नाम सामने आए हैं। बताया जा रहा है कि करीब 20-22 चेहरों को मंत्रिमंडल में जगह मिल सकती है, जिनमें 9 कैबिनेट और बाकी को राज्य मंत्री बनाया जा सकता है। नए मंत्रिमंडल में युवा, महिला और अनुभवी चेहरों को मिलाकर नए मंत्रिमंडल का गठन किया जाएगा।

Related posts

Pm Modi Meet Shubhanshu Shukla VIDEO पीएम मोदी ने शुभांशु शुक्ला को गले लगाकर थपथपाई पीठ, इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पहुंचकर लहराया था तिरंगा

admin

VIDEO : समुद्र के किनारे चट्टान पर बैठकर वीडियो बनवा रहे दंपति को पीछे से आई तेज लहरें बहा ले गई, बच्चे मम्मी-मम्मी की आवाज लगाते रहे, पत्नी को बचाने के लिए पति ने साड़ी भी पकड़ी लेकिन बचा नहीं सका, देखें दहशत भरा वीडियो

admin

JEE Advanced Result 2025 Declared जेईई एडवांस्ड का रिजल्ट जारी

admin

Leave a Comment