उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा आईटी और सोशल मीडिया टीम को करेगी मजबूत, बीएल संतोष ने कार्यशाला में पार्टी के पदाधिकारियों-कार्यकर्ताओं को दिए चुनावी मंत्र - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
July 26, 2025
Daily Lok Manch
उत्तराखंड राजनीतिक

उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा आईटी और सोशल मीडिया टीम को करेगी मजबूत, बीएल संतोष ने कार्यशाला में पार्टी के पदाधिकारियों-कार्यकर्ताओं को दिए चुनावी मंत्र

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में दो दिवसीय दौरे पर आए भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष ने राज्य के नेताओं और पार्टी के कार्यकर्ताओं को अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर कई महत्वपूर्ण चुनावी मंत्र दिए। बीएल संतोष ने प्रदेश पदाधिकारी, जिला पदाधिकारी और कोर कमेटी के साथ बैठक की । इसमें आगामी प्रदेश में होने वाले कार्यक्रमों की रूप रेखा तैयार की गई। जबकि दूसरे दिन बैठक के दौरान मोर्चा के पदाधिकारियों, आईटी सेल और मीडिया प्रभाग के पदाधिकारियों के साथ बैठक की गई।

दो दिवसीय बैठक की समाप्ति के बाद बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने बताया कि आगामी पार्टी के जो कार्यक्रम तय किए गए हैं, उसको नीचे स्तर तक पहुंचाने के लिए मोर्चा की क्या भूमिका रहेगी, इस पर भी चर्चा की गई है। इसके साथ ही सोशल मीडिया और आईटी सेल के पदाधिकारियों के साथ भी बैठक की गई। बैठक में पदाधिकारियों को राष्ट्रीय महामंत्री संगठन का मार्गदर्शन मिला है। इसके साथ ही आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सभी कार्यकर्ताओं की भूमिका विजय की ओर बढ़े और कार्यक्रमों का स्वरूप पॉजिटिव दिशा में बढ़े, इसको लेकर बीएल संतोष का मार्गदर्शन मिला है।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा, लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सोशल मीडिया और आईटी टीम को प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। इसके लिए तय किया गया है कि प्रदेश, जिला और मंडल स्तर तक के सोशल मीडिया और आईटी टीम को प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस प्रशिक्षण में राष्ट्रीय संगठन से भी प्रवेक्षक आएंगे। इसके अलावा मोर्चों के पदाधिकारियों को भी अपने स्तर पर बेहतर पकड़ बनाने जैसे संबंधित मार्गदर्शन दिए गए हैं. इसके साथ ही पार्टी का सबसे महत्वपूर्ण कार्यक्रम यही है कि अधिक से अधिक लोगों को पार्टी से जोड़ा जाए।

Related posts

भाजपा के साथ दोस्ती आगे न बढ़ने पर शिवपाल ने कहा, ‘मैं तो आजम के साथ था और रहूंगा’

admin

VIDEO धार्मिक स्थल ऐसा न करें :  विश्व प्रसिद्ध तीर्थ स्थल बद्रीनाथ धाम मंदिर के मुख्य द्वार पर फोटो खिंचवाने के चक्कर में श्रद्धालुओं में हो गई जमकर हाथापाई, दोनों ओर से चले लात-घूंसे, “देखिए शर्मसार करने वाला वीडियो”

admin

प्रशासनिक स्तर पर बड़ा फेरबदल : सीएम योगी ने 13 आईएएस और 20 पीसीएस अफसरों के किए ट्रांसफर, “5 जिलों के डीएम भी हटाए”, देखें लिस्ट

admin

Leave a Comment