बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। दूसरी सूची में कुल 72 नाम शामिल हैं, जिनमें नितिन गडकरी, पीयूष गोयल और अनुराग ठाकुर जैसे केंद्रीय मंत्री भी शामिल है। पहली लिस्ट में पूर्व बीजेपी अध्यक्ष गडकरी का नाम शामिल न होने पर विपक्ष ने काफी तंज किए थे और तरह-तरह की अटकलें भी लगाई गई थीं। लेकिन दूसरी लिस्ट में उन्हें नागपुर से उम्मीदवार बनाने का एलान करके बीजेपी ने इन अटकलों पर विराम लगा दिया है। बीजेपी की दूसरी लिस्ट में शामिल 72 उम्मीदवार 11 राज्यों से हैं। भाजपा ने हर्ष मल्होत्रा को पूर्वी दिल्ली से और योगेंद्र चंदोलिया को उत्तर पश्चिम दिल्ली से लोकसभा उम्मीदवार घोषित किया है। बीजेपी की पहली सूची में वाराणसी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गुजरात के गांधीनगर से गृह मंत्री अमित शाह समेत 195 नाम पहले ही घोषित हो चुके हैं। दोनों सूचियों को मिलाकर बीजेपी अब तक कुल 267 उम्मीदवारों के नाम घोषित कर चुकी है.बीजेपी के लोकसभा उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का नाम भी शामिल है, जिन्हें एक बार फिर से हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर से चुनाव मैदान में उतारा गया है। यह उनकी पारिवारिक विरासत वाली सीट है, जहां से पहले उनके पिता और हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल सांसद हुआ करते थे।
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल को बीजेपी ने एक बार फिर मुंबई नॉर्थ लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाया है। बीजेपी की दूसरी सूची में हाल ही में हरियाणा के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने वाले मनोहर लाल खट्टर भी शामिल हैं, जिन्हें हरियाणा के करनाल से लोकसभा उम्मीदवार बनाया गया है। भारतीय जनता युवा मोर्चा (BJYM) के प्रमुख तेजस्वी सूर्या बेंगलुरु दक्षिण से चुनाव लड़ेंगे, जबकि पार्टी के दिग्गज नेता रहे गोपीनाथ मुंडे की बेटी और बीजेपी की राष्ट्रीय सचिव पंकजा मुंडे महाराष्ट्र के बीड से चुनाव लड़ेंगी, जो उनका परिवारिक गढ़ रहा है। कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई को राज्य के हावेरी से चुनाव मैदान में उतारा गया है। केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी कर्नाटक के ही धारवाड़ से चुनाव लड़ेंगे, जबकि पूर्व मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा के बेटे बी वाई राघवेंद्र शिमोगा से चुनाव लड़ेंगे। भाजपा ने 2 मार्च को 16 राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों से 195 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी की थी। पहली सूची में कुल मिलाकर 34 केंद्रीय मंत्री और दो पूर्व मुख्यमंत्री शामिल थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दावा है कि आगामी लोकसभा चुनाव में बीजेपी अकेले 370 सीटें जीतेगी, जबकि सहयोगी दलों को मिलाकर एनडीए गठबंधन का आंकड़ा 400 सीटों के पार चला जाएगा।