हिमाचल विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 62 प्रत्याशियों की सूची पहले जारी कर दी थी। आज इसी कड़ी में बीजेपी ने 6 और उम्मीदवारों के नाम का एलान कर दिया है। जारी की गई दूसरी लिस्ट में भी पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल का नाम नहीं है। दूसरी सूची में बीजेपी ने देहरा सीट से रमेश धवाला को उम्मीदवार बनाया है। इसी तरह ज्वालामुखी से रविंद्र सिंह रवि, कुल्लू से महेश्वर सिंह, बडसर से माया शर्मा, हरोली से प्रोफेसर रामकुमार, अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित रामपुर सीट से कौल नेगी को टिकट दिया गया है। बीजेपी अपने 62 उम्मीदवारों के नाम पहले ही घोषित कर चुकी है। हिमाचल प्रदेश विधानसभा का चुनाव एक चरण में कराया जाएगा। इसकी अधिसूचना 17 अक्तूबर को जारी कर दी गई। नामांकन पत्र दाखिल करने का काम 25 अक्टूबर तक होगा। मतदान 12 नवंबर को कराया जाएगा और मतगणना का काम आठ दिसंबर को होगा। बता दें कि हिमाचल में 68 विधानसभा सीटें हैं।