
यूपी चुनाव के लिए भाजपा ने मंगलवार रात अपने 17 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है । इसमें सबसे महत्वपूर्ण लखनऊ कैंट की सीट पर प्रत्याशी को उतारा गया है । पिछले कई दिनों से कैंट सीट के कई दावेदार थे । जिसमें अपर्णा यादव, रीता बहुगुणा जोशी के बेटे मयंक जोशी, और वर्तमान विधायक सुरेश चंद्र तिवारी थे। इस लिस्ट में महोली से शशांक त्रिवेदी, सीतापुर से राकेश राठौर ‘गुरु’ सिधौली (सुरक्षित) से मनीष रावत, भगवंतनगर : से आशुतोष शुक्ला, मलिहाबाद (सुरक्षित) से जया देवी, बख्शी का तालाब से योगेश शुक्ला, सरोजनीनगर से राजराजेश्वर सिंह, लखनऊ पश्चिम से अंजनी श्रीवास्तव, लखनऊ उत्तर से डा. नीरज बोरा, लखनऊ पूर्व से आशुतोष टंडन ‘गोपाल’, लखनऊ मध्या से रजनीश गुप्ता, लखनऊ कैंट से बृजेश पाठक, मोहनलालगंज (सुरक्षित) से अमरेश कुमार, ऊंचाहार से अमरपाल मौर्य, जहांनाबाद से राजेन्द्र पटेल, गौरीगंज से चंद्र प्रकाश मिश्रा मटियारी, चित्रकूट से चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय को टिकट दिया गया है ।
