पाकिस्तान के विदेश मत्री बिलावल भुट्टो के पीएम मोदी पर की गई अपमानजनक टिप्पणी पर भाजपा ने जम्मू में किया विरोध-प्रदर्शन - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
July 26, 2025
Daily Lok Manch
अंतरराष्ट्रीय राष्ट्रीय

पाकिस्तान के विदेश मत्री बिलावल भुट्टो के पीएम मोदी पर की गई अपमानजनक टिप्पणी पर भाजपा ने जम्मू में किया विरोध-प्रदर्शन



पाकिस्तान की शहबाज सरकार में विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ की गई अमर्यादित टिप्पणी के बाद भारतीय जनता पार्टी में भारी आक्रोश व्याप्त है। इसी के विरोध में जम्मू में भाजपा कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तानी विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। भाजपा ने शुक्रवार को एक बयान में कहा, “देश भर के सभी राज्यों की राजधानियों में विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। भाजपा कार्यकर्ता पाकिस्तान और पाकिस्तानी विदेश मंत्री का पुतला जलाएंगे और पाकिस्तानी विदेश मंत्री के शर्मनाक बयान की कड़ी निंदा करेंगे। बता दें कि पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी ने ‘9/11 के मास्टरमाइंड ओसामा बिन लादेन को पनाह देने वाले देश’ पर भारत की टिप्पणी के जवाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निजी टिप्पणी की। बिलावल भुट्टो ने कहा कि मैं भारत को बताना चाहता हूं कि ओसामा बिन लादेन मर चुका है, लेकिन गुजरात का कसाई जिंदा है और वह भारत का प्रधानमंत्री है। भुट्टो के इस बयान पर भारतीय विदेश मंत्रालय ने करारा जवाब देते हुए कहा कि पाकिस्तान 16 दिसंबर की तारीख को नहीं भूले।

Related posts

“हर हर शंभू” गाकर चर्चा में आईं फरमानी नाज नहीं हैं गाने की असली गायिका, इस सिंगर ने गाया है यह शिवभजन

admin

लंबी बीमारी के बाद पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ का निधन, पाक सेना प्रमुख रहते कारगिल युद्ध के लिए रची थी साजिश

admin

बड़ी खबर : ज्ञानवापी मामले में वाराणसी कोर्ट के बाद सुप्रीम कोर्ट ने भी शिवलिंग पर सुनाया अहम फैसला

admin

Leave a Comment