पाकिस्तान की शहबाज सरकार में विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ की गई अमर्यादित टिप्पणी के बाद भारतीय जनता पार्टी में भारी आक्रोश व्याप्त है। इसी के विरोध में जम्मू में भाजपा कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तानी विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। भाजपा ने शुक्रवार को एक बयान में कहा, “देश भर के सभी राज्यों की राजधानियों में विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। भाजपा कार्यकर्ता पाकिस्तान और पाकिस्तानी विदेश मंत्री का पुतला जलाएंगे और पाकिस्तानी विदेश मंत्री के शर्मनाक बयान की कड़ी निंदा करेंगे। बता दें कि पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी ने ‘9/11 के मास्टरमाइंड ओसामा बिन लादेन को पनाह देने वाले देश’ पर भारत की टिप्पणी के जवाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निजी टिप्पणी की। बिलावल भुट्टो ने कहा कि मैं भारत को बताना चाहता हूं कि ओसामा बिन लादेन मर चुका है, लेकिन गुजरात का कसाई जिंदा है और वह भारत का प्रधानमंत्री है। भुट्टो के इस बयान पर भारतीय विदेश मंत्रालय ने करारा जवाब देते हुए कहा कि पाकिस्तान 16 दिसंबर की तारीख को नहीं भूले।
पाकिस्तान के विदेश मत्री बिलावल भुट्टो के पीएम मोदी पर की गई अपमानजनक टिप्पणी पर भाजपा ने जम्मू में किया विरोध-प्रदर्शन
previous post