VIDEO PM modi Return to Delhi Speech : तीन देशों की यात्रा खत्म कर दिल्ली लौटे पीएम मोदी का भाजपा नेताओं ने किया जोरदार स्वागत, एयरपोर्ट पर ही प्रधानमंत्री ने विपक्ष पर साधा निशाना, देखें वीडियो - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
February 3, 2025
Daily Lok Manch
Recent राष्ट्रीय

VIDEO PM modi Return to Delhi Speech : तीन देशों की यात्रा खत्म कर दिल्ली लौटे पीएम मोदी का भाजपा नेताओं ने किया जोरदार स्वागत, एयरपोर्ट पर ही प्रधानमंत्री ने विपक्ष पर साधा निशाना, देखें वीडियो

तीन देशों की यात्रा खत्म कर दिल्ली लौटे पीएम मोदी का भाजपा नेताओं ने किया जोरदार स्वागत, एयरपोर्ट पर ही प्रधानमंत्री ने विपक्ष पर साधा निशाना, देखें वीडियो

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जापान, पापुआ न्यू गिनी और ऑस्ट्रेलिया की अपनी तीन देशों की यात्रा के समापन के बाद दिल्ली के पालम हवाई अड्डे पर गुरुवार सुबह पहुंचे। उनका विमान सुबह 5:10 के आसपास दिल्ली के पालम एयरपोर्ट पर लैंड हुआ। प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए कई भाजपा कार्यकर्ता रात भर से पालम एयरपोर्ट के बाहर ही खड़े हुए थे। भाजपा की दिल्ली प्रदेश यूनिट ने पीएम के स्वागत में रातभर एयरपोर्ट के बाहर ही जश्न मनाया है। इस दौरान कई भाजपा कार्यकर्ता हाथों में तिरंगा और ‘विश्व प्रिय नेता’ के बोर्ड लेकर खड़े हुए थे। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा और केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पालम हवाई अड्डे पर स्वागत किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ऑस्‍ट्रेलिया में भव्‍य स्‍वागत हुआ और काफी सम्‍मान मिला था। पीएम मोदी ने कहा कि ये सामर्थ्य इसलिए है, क्योंकि देश ने पूर्ण बहुमत वाली सरकार बनाई है। पूर्ण बहुमत वाली सरकार का प्रतिनिधि जब दुनिया के सामने कोई बात बताता है, तो दुनिया विश्वास करती है कि ये अकेला नहीं बोल रहा है 140 करोड़ लोग बोल रहे हैं। पीएम मोदी ने कहा, “मैं दुनिया में जाकर देशवासियों के पराक्रमों के गीत गाता हूं. मैं दुनिया के देशों में जाकर भारत के सामर्थ्य की, युवा पीढ़ी के टैलेंट और अवसर मिलने पर भारत कैसे खिल उठता है कि इसकी चर्चा करता हूं। मेरे देश की महान संस्कृति का गौरव गान करते समय मैं आंखें नीचे नहीं करता आंखें मिला कर दुनिया से बात करता हूं। उन्‍होंने कहा कि आज यहां जो लोग उपस्थित हैं, वो मोदी जी को प्यार करने वाले लोग नहीं हैं, ये मां भारती को प्यार करने वाले लोग हैं।

ये हिंदुस्तान को प्यार करने वाले लोग हैं। हिंदुस्तान का नाम रोशन होता है, तो 140 करोड़ देशवासियों का जज्बा नई ऊंचाइयों को छू लेता है। मैंने इस दौरे का अपना समय पूरी तरह से उपयोग किया है। 40 से अधिक महत्वपूर्ण लोगों के साथ मिलने का अवसर मिला। भारत में जी20 की प्लानिंग का इतना प्रभाव है कि जी7 समूह में मिलने वाले नेताओं ने बताया कि उन्हें भारत के ताकत की पहचान जी20 में गए प्रतिनिधियों से मिली हैं, वे इससे अभिभूत हैं। इस पर किस भारतवासी के गर्व नहीं होगा?पीएम ने ब्रिटेन की दिवंगत महारानी एलिजाबेथ का एक किस्सा याद करते हुए बताया – उन्होंने मुझे भोजन पर बुलाया था। उन्होंने मां की तरह मेरे बगल में बैठकर मुझे बताया कि देखो मैंने आपके लिए क्या बनाया है। इसके बाद उन्होंने मुझे एक छोटा सा रुमाल दिखाया। मेरी जब शादी हुई थी, तब महात्मा गांधी ने मुझे ये दिया था। पीएम ने कहा कि कल जब मैंने देखा कि जब ओपेरा हाउस पर भारत को सम्मानित करने का प्रयास किया. भारतीय समारोह का जो समारोह था, उसकी भव्यता दुनिया ने देखा.

भारतीयों के इस कार्यक्रम में ऑस्ट्रेलिया के पीएम, पूर्व पीएम और पूरे विपक्षी दल और सत्ता दल के लोग वहां आए थे। यह यश मोदी का नहीं बल्कि हिंदुस्तानियों के यश का है। पीएम ने कहा कि जब कोरोना के चलते बुरे हालात थे, विश्व के समृद्ध से समृद्ध देश भी कोरोना के सामने घुटने टेक दिए थे। हमारे कई परिवारों ने अपनों को खो दिया। लेकिन जब मैं विदेश में लोगों से मिला, तो हर किसी की आंख में आंसू थे। उसकी आंखें बता रही थीं कि आपने वैक्सीन दी इसलिए हम जिंदा हैं। दुनिया के कोटि-कोटि लोगों की जिंदगी भारत की वैक्सीन ने संभाली।

पीएम ने कहा- याद करिए वो दिन जब मुझसे हिसाब मांगा जाता था। पूछा जाता है कि आपको वैक्सीन देने की क्या जरूरत है। मैं कहना चाहता हूं कि यह बुद्ध, गांधी की भूमि है। हम दुश्मनों की मदद करने वाले लोग हैं, करुणा से भरे हुए लोग हैं। हम ऐसे ही आगे बढ़ते हैं.. आज दुनिया जानना चाहती है कि भारत क्या सोच रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा- मैं आप से भी यही कहूंगा कि हिंदुस्तान की संस्कृति, महान परंपरा के बारे में बोलते हुए कभी भी गुलामी वाली मानसिकता में डूब मत जाना, हिम्मत के साथ बात कीजिए… दुनिया सुनने को आतुर है। जब मैं यह कहता हूं कि हमारे तीर्थ क्षेत्रों पर हमले स्वीकार नहीं हैं तो दुनिया भी मेरे साथ दिखती है।


पीएम ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया… आज भारत को अपना मानता है, भारत को सम्मान से देखता है और वो भारत के भविष्य के साथ अपना भविष्य जोड़ कर देखता है.पीएम ने कहा- मैं दुनिया के देशों में जाकर के, दुनिया के महापुरुषों से मिल कर के हिंदुस्तान के सामर्थ्य की बात करता हूं, हिंदुस्तान की युवा पीढ़ी के Talent की चर्चा करता हूं और अवसर मिलने पर भारत के नौजवान कैसा पराक्रम कर के दिखलाते हैं… ये मैं दुनिया में जा कर बतलाता हूं. मेरे देश की महान संस्कृति का गौरवगान करते हुए मैं आंखें नीची नहीं करता हूं… आंखें मिला कर बात करता हूं।
पीएम ने बताया- मैं जितने भी नेताओं से मिला…जिन सभी हस्तियों से मैंने बात की, वे मंत्रमुग्ध थे और G20 की अध्यक्षता में भारत के इतने उत्कृष्ट रूप से धारण करने की सराहना करते थे। यह सभी भारतीयों के लिए बड़े गर्व की बात है। उन्होंने बताया कि अपनी इस तीन दिवसीय यात्रा के दौरान मुझे जो भी समय मिला, मैंने उसका उपयोग राष्ट्र की भलाई के लिए, राष्ट्र के लिए सर्वोत्तम संभव निर्णय लेने के लिए किया।
पीएम ने कहा कि आज यहां जो लोग उपस्थित हैं, वो मोदीजी को प्यार करने वाले लोग नहीं हैं, ये मां भारती को प्यार करने वाले लोग हैं। ये हिंदुस्तान को प्यार करने वाले लोग हैं।

हिंदुस्तान का नाम रोशन होता है तो 140 करोड़ देशवासियों का जज्बा नई ऊंचाइयों को छू लेता है.इससे पहले एस जयशंकर ने कहा कि न्यू पापुआ गिनी के पीएम ने यह तक कहा कि पीएम मोदी मेरे लिए सिर्फ एक देश के प्रधानमंत्री नहीं है, वे मेरे लिए गुरु हैं। प्रधानमंत्री तो विश्वगुरु हैं। हमें उनसे प्रेरणा मिलती है। इसके अलावा सिडनी दौरे के बारे में बताते हुए एस जयशंकर ने कहा, ऑस्ट्रेलिया के पीएम ने जो ‘द बॉस’ कहा था, वो उनके स्पीच का हिस्सा नहीं था। एस जयशंकर ने बताया कि बाद में ऑस्ट्रेलिया के पीएम ने उन्हें बताया भी था कि यह ‘द बॉस’ बोलना मेरे मन की बात है. यह किसी कागज या भाषण का हिस्सा नहीं है। पीएम मोदी के स्वागत समारोह में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि इस यात्रा पर दुनिया में हमारे पीएम का जो मान बढ़ा है उसका में साक्षी रहा हूं।

Related posts

17 सितंबर, शनिवार का पंचांग और राशिफल

admin

मंगलवार दोपहर 3 बजे तक देश-विदेश की प्रमुख खबरों की सुर्खियां

admin

BJP Again Historical 5 August Date : इस बार भी मोदी सरकार “5 अगस्त” की तारीख को बनाएगी ऐतिहासिक, भाजपा नेता के ट्वीट के बाद सियासी गलियारे में शुरू हुई हलचल

admin

Leave a Comment