कल 30 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मन की बात’ के सभा संस्करण आयोजित किया जाएगा। इसी को लेकर देशभर में भाजपा नेताओं ने खास तैयारी की है। वहीं उत्तराखंड में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी समेत तमाम भाजपा नेताओं ने पीएम मोदी के समय एपिसोड मन की बात सुनने के लिए सभी तैयारी पूरी हो गई है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मुक्तेश्वर के दौरे पर पहुंचे। यहां पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान में निरीक्षण कर और उन्होंने मुक्तेश्वर के पर्यटन को जानकारी ली। सीएम धामी जिम कॉर्बेट के डाक बंगले में ही रात्रि विश्राम करेंगे। इससे पहले सीएम धामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम को लेकर अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। कल रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम का 100 वां संस्करण प्रसारित होने जा रहा है। ऐसे में राज्य में भी अधिकाधिक लोग पीएम की मन की बात सुन सकें इसके लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सभी विद्यालयों, ग्राम सभाओं, डिग्री कॉलेज, पॉलिटेक्निक, आईटीआई में कार्यक्रम को सुनने की व्यवस्था को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।