BJP karnatak assembly election 189 candidates name announced : कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने 189 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की, देखें किसको मिला टिकट - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
November 22, 2024
Daily Lok Manch
Recent राष्ट्रीय

BJP karnatak assembly election 189 candidates name announced : कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने 189 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की, देखें किसको मिला टिकट

कर्नाटक में अगले महीने 10 मई को एक चरण में 224 सीटों पर होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने मंगलवार रात अपने 189 उम्मीदवारों का एलान कर दिया है। कई दिनों तक हाईकमान में चले मंथन और कई बदलाव करने के बाद बीजेपी ने ये लिस्ट जारी की है। भाजपा की यह लिस्ट पार्टी के महासचिव अरुण सिंह ने जारी की है। दूसरी सूची भी जल्द ही जारी की जाएगी। कर्नाटक विधानसभा में 224 सीटें हैं। यहां 5.21 करोड़ मतदाता हैं जिनमें 2.59 महिला मतदाता हैं। सीएम बसवराज बोम्मई शिगगांव से लड़ेंगे। पहले भी यहीं से जीते हैं। बीजेपी ने कहा है कि नए लोगों को मौका दिया जा रहा है. 52 नए उम्मीदवार हैं। इनमें 32 उम्मीदवार ओबीसी से, 30 एससी और 16 एसटी से हैं। बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने कहा कि 9 डॉक्टर, 31 पोस्ट ग्रेजुएट, 5 वकील, 3 एकेडमिक, 1 आईएएस, 1 आईपीएस, 3 सेवानिवृत अधिकारी और 8 महिलाओं को टिकट दिया है। बीएस येदियुरप्पा के बेटे को शिकारीपुर से टिकट। कर्नाटक में विधानसभा चुनाव के लिए 13 अप्रैल से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी और 20 अप्रैल तक नामांकन किया जा सकेगा। वहीं 10 मई को वोटिंग होगी और 13 मई को चुनाव परिणाम आएंगे।

Related posts

Watch video : Sharda murder case Aftaab attack Sward : श्रद्धा के हत्यारे आफताब पर चलती पुलिस वैन में भीड़ ने तलवार से हमले की कोशिश की, सुरक्षाकर्मी ने बीच सड़क पर रिवाल्वर तान कर बचाया, देखें वीडियो

admin

पांचवीं बार लगातार इंदौर ने मारी बाजी, देश में सबसे स्वच्छ शहरों में रहा अव्वल

admin

3 जून, शनिवार का पंचांग और राशिफल

admin

Leave a Comment