कर्नाटक में अगले महीने 10 मई को एक चरण में 224 सीटों पर होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने मंगलवार रात अपने 189 उम्मीदवारों का एलान कर दिया है। कई दिनों तक हाईकमान में चले मंथन और कई बदलाव करने के बाद बीजेपी ने ये लिस्ट जारी की है। भाजपा की यह लिस्ट पार्टी के महासचिव अरुण सिंह ने जारी की है। दूसरी सूची भी जल्द ही जारी की जाएगी। कर्नाटक विधानसभा में 224 सीटें हैं। यहां 5.21 करोड़ मतदाता हैं जिनमें 2.59 महिला मतदाता हैं। सीएम बसवराज बोम्मई शिगगांव से लड़ेंगे। पहले भी यहीं से जीते हैं। बीजेपी ने कहा है कि नए लोगों को मौका दिया जा रहा है. 52 नए उम्मीदवार हैं। इनमें 32 उम्मीदवार ओबीसी से, 30 एससी और 16 एसटी से हैं। बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने कहा कि 9 डॉक्टर, 31 पोस्ट ग्रेजुएट, 5 वकील, 3 एकेडमिक, 1 आईएएस, 1 आईपीएस, 3 सेवानिवृत अधिकारी और 8 महिलाओं को टिकट दिया है। बीएस येदियुरप्पा के बेटे को शिकारीपुर से टिकट। कर्नाटक में विधानसभा चुनाव के लिए 13 अप्रैल से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी और 20 अप्रैल तक नामांकन किया जा सकेगा। वहीं 10 मई को वोटिंग होगी और 13 मई को चुनाव परिणाम आएंगे।