भाजपा यूपी में नए प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया शुरू, 14 दिसंबर को होगा एलान - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
January 6, 2026
Daily Lok Manch
Recent राष्ट्रीय

भाजपा यूपी में नए प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया शुरू, 14 दिसंबर को होगा एलान

उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नए प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव को लेकर संगठन में गहमागहमी तेज हो गई है। तीन दिन चलने वाली इस चुनावी प्रक्रिया का अंतिम परिणाम 14 दिसंबर को सामने आएगा। पार्टी सूत्रों के अनुसार, नए अध्यक्ष के चुनाव हेतु 400 से अधिक प्रांतीय सदस्य लखनऊ पहुंच रहे हैं, जो औपचारिक रूप से मतदान करने वाले प्रतिनिधि हैं।

प्रदेश अध्यक्ष के निर्वाचन की प्रक्रिया 13 दिसंबर से आरंभ होगी

भाजपा के लखनऊ स्थित प्रदेश मुख्यालय से जारी पत्र के मुताबिक, प्रदेश अध्यक्ष के निर्वाचन की प्रक्रिया 13 दिसंबर से आरंभ होगी। निर्वाचन अधिकारी एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय ने बताया कि 13 दिसंबर को राज्य मुख्यालय में नामांकन पत्र दाखिल किए जाएंगे। इस दौरान पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री और केंद्रीय चुनाव पर्यवेक्षक विनोद तावड़े की मौजूदगी में नामांकन प्रक्रिया पूरी की जाएगी।

केंद्रीय चुनाव अधिकारी एवं केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल 14 दिसंबर को निर्वाचन प्रक्रिया को अंतिम रूप देंगे

उन्होंने बताया कि केंद्रीय चुनाव अधिकारी एवं केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल 14 दिसंबर को निर्वाचन प्रक्रिया को अंतिम रूप देंगे। यदि एक से अधिक नामांकन प्राप्त होते हैं, तो उसी दिन मतदान कराया जाएगा। हालांकि, पार्टी सूत्रों का कहना है कि परिस्थितियां एक ही नामांकन की ओर इशारा कर रही हैं, इसलिए चुनाव की आवश्यकता पड़ने की संभावना कम है। ऐसे में 14 दिसंबर को नए अध्यक्ष के नाम की औपचारिक घोषणा की जाएगी।

भाजपा संविधान के अनुसार, प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव प्रांतीय सदस्य करते हैं

पार्टी नेतृत्व ने गुरुवार को प्रमुख पदाधिकारियों, सांसदों, विधायकों और योगी सरकार के मंत्रियों को लखनऊ तलब किया है। इससे माना जा रहा है कि संगठनात्मक स्तर पर व्यापक चर्चा भी होगी। भाजपा संविधान के अनुसार, प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव प्रांतीय सदस्य करते हैं। आमतौर पर एक ही नाम सर्वसम्मति से तय होने के कारण यह प्रक्रिया औपचारिक बनकर रह जाती है, लेकिन यदि किसी कारणवश एक से अधिक उम्मीदवार हों, तो चुनाव कराए जाते हैं।

2027 के विधानसभा चुनावों की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण

राजनीतिक हलकों में चर्चा है कि विपक्ष की पीडीए (पिछड़ा-दलित-अल्पसंख्यक) रणनीति के जवाब में भाजपा किसी ओबीसी वर्ग के नेता को प्रदेश अध्यक्ष बनाने पर विचार कर सकती है।

Related posts

आज रात 9 PM पर एक और नया कीर्तिमान अपने नाम करेंगे प्रधानमंत्री मोदी

admin

केंद्र ने 5जी और 6जी टेक्नोलॉजी के लिए 304 करोड़ रुपए से अधिक की परियोजनाओं को दी मंजूरी

admin

Uttarakhand उत्तराखंड का चुनाव के लिए भाजपा ने जारी की स्टार प्रचारकों की सूची, 40 नेताओं में सीएम योगी का भी नाम, देखें लिस्ट

admin

Leave a Comment