लोकसभा चुनाव में स्टार प्रचारकों के एलान के बाद भारतीय जनता पार्टी ने कई राज्यों में चुनाव प्रभारी और सह प्रभारियों की नियुक्ति कर दी है। पार्टी ने हरियाणा बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष ओपी धनखड़ को दिल्ली का प्रभारी नियुक्त किया गया। वहीं, डॉ दिनेश शर्मा को महाराष्ट्र का प्रभारी बनाया है। जबकि, संजीव चौरसिया को उत्तर प्रदेश का प्रभारी बनाया है। बीजेपी ने कहा है कि यह नियुक्ति तत्काल प्रभाव से लागू होगी। इससे पहले बीजेपी ने 18वीं लोकसभा चुनाव के लिए राजस्थान, हरियाणा और आंध्र प्रदेश के लिए चुनाव प्रभारी और सह प्रभारी का एलान कर चुकी है। बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के लिए डॉ. विनय सहस्रबुद्धे को राजस्थान का चुनाव प्रभारी बनाया है। वहीं सतीश पुनिया को हरियाणा का चुनाव प्रभारी नियुक्त किया है और आंध्र प्रदेश का चुनाव प्रभारी अरुण सिंह को बनाया है।
next post