आज बात करेंगे सड़क पर दौड़ने के लिए तैयार एक ऐसी बड़ी आकार की बनाई गई वैन की जिसमें पूरे 17 लोग सफर कर सकते हैं। यानी जिसका परिवार बड़ा है उसे आने जाने की दिक्कत नहीं रहेगी। हमारे देश में अधिकांश वाहनों में बैठने की जगह सीमित होती है । जिसकी वजह से परिवार के कई सदस्य घर पर ही छूट जाते हैं या अन्य किसी साधन से पहुंचते हैं। भारत की वाहन निर्माता कंपनी फोर्स मोटर्स Force Motors ने अब अपनी नई वैन “फोर्स अर्बेनिया” Force Urbania बुधवार को लॉन्च कर दिया है। खास बात है कि इस वैन में यात्रियों के साथ ड्राइवर की सेफ्टी का भी खास ख्याल रखा गया है। इसमें ड्राइवर और को-ड्राइवर के लिए एयरबैग्स मिलते हैं।
बता दें कि Force Motors गाड़ियों के साथ ट्रैवलर्स और वैन की भी बिक्री करती है आकर्षक लुक और एडवांस फीचर्स से लैस इस वैन को तीन अलग-अलग सीटिंग कॉन्फ़िगरेशन में पेश किया गया है, जिसमें 10-सीटर, 13-सीटर और 15-सीटर का विकल्प मिलता है। नई फोर्स अर्बानिया की शुरुआती कीमत 28.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है। Force Urbania के बेस 13-सीटर वेरिएंट की कीमत 28.99 लाख रुपये, इसमें 13 यात्री और एक चालक के बैठने की सुविधा है। वहीं 10-सीटर वेरिएंट की कीमत 29.50 लाख रुपये है, जिसमें 10 यात्री और एक चालक बैठ सकते हैं। इसके अलावा लांग व्हीलबेस वेरिएंट में 17 यात्री और एक चालक के बैठने की व्यवस्था है, जिसकी कीमत 31.25 लाख रुपये तय की गई है।
कंपनी ने इस वैन में मर्सिडीज बेन्ज से सोर्स किया गया FM 2.6 लीटर की क्षमता का CR ED TCIC डीजल इंजन का इस्तेमाल किया है, जो कि 115 HP की पावर और 350 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। ये इंजन 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन गियरबॉक्स से लैस है। फीचर्स के तौर पर इस कार में टिल्ट और टेलीस्कोपिक स्टेयरिंग, डैशबोर्ड पर गियर लीवर, 17.8 सेमी की एलसीडी टच स्क्रीन, एपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो सपोर्ट, छह और आठ स्पीकर का विकल्प, सेंट्रल लॉक, पावर विंडो, रिवर्स पार्किंग असिस्टेंस के साथ कैमरा और अल्ट्रासोनिक सेंसर बेस सिस्टम, इंजन स्टार्ट/स्टॉप बटन, एसी वेंट्स, रिक्लाइनिंग सीट्स, पैनोरमिक विंडो, रीडिंग लैंप, यूएसबी पोर्ट दिए गए है। कंपनी की यह एमपीवी अगले महीने से डीलरशिप पहुंचनी शुरू हो जाएगी। वर्जन के आधार पर फोर्स अर्बनिया वैन में 17 लोगों तक के बैठने की सुविधा है। फोर्स मोटर्स का दावा है कि, इस वैन में वर्ल्ड-क्लॉस फीचर्स दिए गए हैं।