*नोएडा के पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह हटाए गए ।
*गाजियाबाद, आगरा और प्रयागराज में पुलिस कमिश्नर नियुक्त किए गए।
उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार देर रात एक बार फिर 16 आईपीएस अफसरों के ट्रांसफर कर दिए हैं। इसमें सबसे महत्वपूर्ण है कि पिछले दिनों प्रदेश में बनाए गए तीन कमिश्नरेट जिलों में कमिश्नरों की तैनाती भी की गई है। अचानक किए गए 16 आईपीएस अफसरों के ट्रांसफर को यूपी में होने वाले नगर निकाय चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है। इनमें आगरा, गाजियाबाद व प्रयागराज में स्थापित नए पुलिस कमिश्नरेट में पुलिस आयुक्तों की तैनाती किए जाने के साथ ही तीन रेंज व तीन जिलों में भी नए अधिकारियों को तैनाती दी गई है। वहीं गौतमबुद्धनगर व वाराणसी के आयुक्तों को बदला गया है। लखनऊ रेंज की आईजी लक्ष्मी सिंह को नोएडा का पुलिस आयुक्त बनाया गया है। वाराणसी व नोएडा के पुलिस आयुक्त क्रमश: ए सतीश गणेश व आलोक सिंह को लखनऊ पुलिस मुख्यालय में तैनाती दी गई है।
सचिव गृह तरुण गाबा लखनऊ रेंज के आईजी बनाए गए हैं। प्रयागराज रेंज के आईजी राकेश सिंह बरेली रेंज के आईजी बनाए गए हैं। चंद्र प्रकाश द्वितीय को प्रयागराज रेंज का डीआईजी बनाया गया है। वहीं, गाजियाबाद के एसएसपी मुनिराज जी को अयोध्या का एसएसपी बनाया गया है। अयोध्या के एसएसपी प्रशांत वर्मा को बहराइच का एसपी बनाया गया है। बहराइच के एसपी केशव चौधरी को अपर पुलिस आयुक्त, आगरा के पद पर भेजा गया है। प्रयागराज के एसएसपी शैलेश पांडेय को मथुरा और मथुरा के एसएसपी अभिषेक यादव को अभिसूचना मुख्यालय भेजा गया है। आगरा के एसएसपी प्रभाकर चौधरी को 11वीं वाहिनी पीएसी सीतापुर में सेनानायक बनाया गया है।