Kerala nurse nimisha Priya बड़ी खबर : यमन में भारतीय नर्स निमिषा प्रिया की कल होने वाली फांसी टल गई, केंद्र की मोदी सरकार की कूटनीति मामले में एक और बड़ी जीत, जानिए मामला - Daily Lok Manch Kerala nurse nimisha Priya
December 13, 2025
Daily Lok Manch
Recent अंतरराष्ट्रीय राष्ट्रीय

Kerala nurse nimisha Priya बड़ी खबर : यमन में भारतीय नर्स निमिषा प्रिया की कल होने वाली फांसी टल गई, केंद्र की मोदी सरकार की कूटनीति मामले में एक और बड़ी जीत, जानिए मामला

 



यमन से एक राहत की खबर सामने आई है। केरल की नर्स निमिषा प्रिया की फांसी टाल दी गई है। निमिषा को 16 जुलाई 2025 यानी कल फांसी दी जानी थी। मगर अभी के लिए यह तारीख पोस्टपोन कर दी गई है।निमिषा प्रिया को हत्या के मामले में फांसी की सजा सुनाई गई है। वह 2017 से यमन की जेल में बंद है। निमिषा को यमन के नागरिक तलाल एब्दो महदी की हत्या का दोषी पाया गया था उस पर आरोप थे कि उन्होंने महदी के पास जमा अपना पासपोर्ट पाने के लिए उन्हें बेहोशी के इंजेक्शन दिए लेकिन इन इंजेक्शन की वजह से महदी की मौत हो गई थी।केरल के प्रभावशाली सुन्नी मुस्लिम नेता कंथापुरम ए पी अबूबकर मुसलियार और भारत सरकार के हस्तक्षेप से हो रही बातचीत के बाद यमन के स्थानीय अधिकारियों ने निमिषा की सजा स्थगित कर दी है।

बताया जा रहा है कि भारत सरकार ने हाल के दिनों में निमिषा प्रिया के परिवार को दूसरे पक्ष के साथ आपसी सहमति से समाधान निकालने के लिए और समय देने के लिए लगातार प्रयास किए। भारतीय अधिकारी यमन के जेल अधिकारियों और अभियोजक कार्यालय के साथ नियमित संपर्क में रहे हैं। 



भारतीय नर्स निमिषा 2017 से जेल में बंद हैं, उन पर यमन के नागरिक तलाल अब्दो महदी को ड्रग का ओवरडोज देकर हत्या करने का आरोप है।

निमिषा और महदी यमन में एक प्राइवेट क्लिनिक में पार्टनर थे। आरोप है कि महदी ने निमिषा का पासपोर्ट अपने कब्जे में ले रखा था और उसे प्रताड़ित करता था। बता दे कि निमिषा केरल के पलक्कड़ की रहने वाली है ।

Related posts

10 सितंबर, मंगलवार का पंचांग और राशिफल

admin

11 अगस्त, रविवार का पंचांग और राशिफल

admin

बुधवार शाम 4 बजे तक की प्रमुख खबरों की सुर्खियां

admin

Leave a Comment