(Rishi Sunak New PM UK) बड़ी खबर: ब्रिटेन में भारतवंशी ने "रचा इतिहास", ऋषि सुनक बने प्रधानमंत्री, दीपावली पर देश के लिए गर्व का दिन - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
September 7, 2025
Daily Lok Manch
Recent अंतरराष्ट्रीय राष्ट्रीय

(Rishi Sunak New PM UK) बड़ी खबर: ब्रिटेन में भारतवंशी ने “रचा इतिहास”, ऋषि सुनक बने प्रधानमंत्री, दीपावली पर देश के लिए गर्व का दिन

दीपावली पर पूरे देश भर में खुशियां छाई हैं। गांव से लेकर बड़े शहरों तक पटाखों और रोशनी से यह पावन पर्व खिलखिला रहा है। भारत में खुशनुमा माहौल के बीच अंतरराष्ट्रीय जगत से आई एक खबर ने देशवासियों की खुशी को और दोगुना कर दिया है। बता दें कि इतिहास में पहली बार ब्रिटेन में कोई भारतीय मूल का शीर्ष पद पर पहुंचा है। ‌ब्रिटेन में ऋषि सुनक अगले प्रधानमंत्री होंगे। पिछले महीने सितंबर में हुए चुनाव में ऋषि सुनक ब्रिटेन में प्रधानमंत्री बनने से चूक गए थे। ‌‌ लेकिन इस बार ऋषि सुनक की किस्मत उन्हें प्रधानमंत्री के पद पर ले गई।
भारतीय मूल के ऋषि सुनक ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री होंगे। सोमवार को कंजर्वेटिव पार्टी के संसदीय दल ने सुनक को नेता चुना। उन्हें चुनौती देने वाली पेनी मॉरडॉन्ट ने नाम वापस ले लिया। इसके पहले पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने भी नाम वापस ले लिया था। ऋषि सुनक 28 अक्टूबर को शपथ ले सकते हैं। मालूम हो कि 45 दिनों तक ब्रिटेन की प्रधानमंत्री रहीं लिज ट्रस के इस्तीफे के बाद एक बार फिर चुनाव कराए गए थे, जिसमें शुरू से ही ऋषि सुनक को मजबूत दावेदार माना जा रहा था। सोमवार को पूर्व पीएम बोरिस जॉनसन भी प्रधानमंत्री बनने की दौड़ से खुद ही बाहर हो गए, जिसके बाद यह तय हो गया था कि अब चुनाव ऋषि सुनक के ही पाले में चला गया है. ब्रिटेन की राजनीति के लिए भी यह बड़ा दिन है, क्योंकि पिछले तीन महीने में ही ऋषि सुनक ऐसे तीसरे शख्स हैं, जो देश के प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं। बता दें कि यह वही ब्रिटेन देश है जिसने हमें करीब 200 साल तक गुलाम रखा। आज भारतीय मूल के ऋषि सुनक ने इतिहास रखते हुए ब्रिटेन में प्रधानमंत्री के पद पर काबिज हो गए हैं। पीएम मोदी ने ऋषि सुनक को बधाई देते हुए लिखा की

हार्दिक बधाई @RishiSunak! जैसे ही आप यूके के प्रधान मंत्री बनते हैं, मैं वैश्विक मुद्दों पर एक साथ मिलकर काम करने और रोडमैप 2030 को लागू करने के लिए तत्पर हूं। विशेष दिवाली ब्रिटेन के भारतीयों के 'जीवित पुल' की कामना करती है, क्योंकि हम अपने ऐतिहासिक संबंधों को एक आधुनिक साझेदारी में बदलते हैं।

Warmest congratulations @RishiSunak! As you become UK PM, I look forward to working closely together on global issues, and implementing Roadmap 2030. Special Diwali wishes to the ‘living bridge’ of UK Indians, as we transform our historic ties into a modern partnership.

Related posts

Rishikesh-Karnprayag rail project : उत्तराखंड में यानोत्री हाईवे पर सिल्कायरा टनल आर-पार हुई 

admin

Appointment New CJI DY Chandrachud: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने नियुक्ति पर लगाई मुहर, जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ देश के 50वें मुख्य न्यायाधीश होंगे, अगले महीने लेंगे शपथ

admin

PM Modi Pahalgam Attack : सऊदी अरब का दौरा बीच में छोड़ आज भारत लौटेंगे पीएम मोदी

admin

Leave a Comment