बड़ी खबर : ज्ञानवापी मामले में वाराणसी कोर्ट के बाद सुप्रीम कोर्ट ने भी शिवलिंग पर सुनाया अहम फैसला - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
July 21, 2025
Daily Lok Manch
राष्ट्रीय

बड़ी खबर : ज्ञानवापी मामले में वाराणसी कोर्ट के बाद सुप्रीम कोर्ट ने भी शिवलिंग पर सुनाया अहम फैसला

वाराणसी स्थित ज्ञानवापी मस्जिद (gyanvapi masjid) में 3 दिन चले सर्वे का काम सोमवार को पूरा हो गया। सर्वे के दौरान हिंदू पक्ष ने दावा किया कि मस्जिद के अंदर शिवलिंग मिला है वहीं दूसरी ओर मुस्लिम पक्ष ने इसे फव्वारा बताते हुए हिंदू पक्ष का दावा नकार दिया। इसके बाद दोनों पक्षों ने कोर्ट का सहारा लिया। ज्ञानवापी में मिले शिवलिंग के दावे को लेकर अदालत के फैसले पर लोगों की नजरें लगी हुई थी ‌‌‌‌। आज वाराणसी कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट (supreme court) में सुनवाई हुई। पहले सुनवाई करते हुए वाराणसी कोर्ट ने सर्वे रिपोर्ट जमा करने के लिए 2 दिन का समय दिया लेकिन साथ ही कोर्ट कमिश्नर अजय मिश्रा को भी तत्काल प्रभाव से हटा दिया। ‌इसके बाद शाम करीब 5 बजे सुप्रीम कोर्ट ने भी ज्ञानवापी मामले में महत्वपूर्ण फैसला सुनाया। ‌सुनवाई मस्जिद कमेटी की याचिका पर की गई। कमेटी ने सुप्रीम कोर्ट में दायर अपनी याचिका में सर्वे कराने पर ही सवाल उठाए हैं। सुनवाई के दौरान ‘सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि अगर सर्वे के दौरान शिवलिंग मिला है तो उसकी सुरक्षा की जाए, लेकिन इससे नमाजियों को कोई परेशानी न हो, इसका भी ध्यान रखा जाए’। सॉलिसिटर जनरल मेहता ने सुनवाई के दौरान आपत्ति जताते हुए कहा कि समाचार रिपोर्ट में कहा गया है कि शिवलिंग एक कुएं में मिला है। अगर नमाज और वजू की इजाजत दी गई तो मुश्किल खड़ी हो सकती है। इस पर मुस्लिम पक्ष ने कहा कि 16 मई को दिया गया निचली अदालत का आदेश एकपक्षीय था। ऐसा आदेश पारित नहीं किया जा सकता। सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि नमाजियों पर रोक लगाना उचित नहीं है। स्थानीय प्रशासन तय करे कि किस तरह इसे संचालित किया जा सकता है। सर्वोच्च अदालत ने ज्ञानवापी मामले में दो दिन, गुरुवार तक सुनाई स्थगित कर दी है। 

यह भी पढ़ें

वाराणसी कोर्ट ने सूचना लीक करने पर कोर्ट कमिश्नर को हटाया


https://dailylokmanch.com/varanasi-court-removes-court-commissioner-for-leaking-information/

Related posts

CNG PNG PRICE HIKED महंगाई का झटका : सीएनजी और पीएनजी के दामों में की गई बढ़ोतरी, आज से लागू हुई नई कीमतें

admin

विदा ले रहे मानसून ने यूपी, उत्तराखंड, दिल्ली-एनसीआर में मचाया कहर, “मूसलाधार बारिश ने कई शहरों की बिगाड़ दी सूरत”, देखें तस्वीरें

VIDEO Indore Temple Collapsed : इंदौर मंदिर हादसे में मरने वालों की संख्या 35 हुई, 20 से ज्यादा घायल, पूरी रात चलता रहा रेस्क्यू, सेना, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ की टीमें लापता लोगों की तलाश में जुटी, सीएम शिवराज सिंह घटनास्थल पर पहुंचे, देखें वीडियो

admin

Leave a Comment