यूपी में नगर निकाय चुनाव होने से पहले योगी सरकार पुलिस और प्रशासनिक अफसरों के हर रोज तबादले कर रही है। इसके साथ सबसे दिलचस्प बात यह है कि कई पुलिस और प्रशासनिक ट्रांसफर ऐसे भी हो रहे हैं जिनका सार्वजनिक तौर पर शासनादेश भी जारी नहीं किया जा रहा है। सरल भाषा में इसको समझे तो अफसरों को सीधे ही जिले में जाकर पदभार संभालने के लिए आदेश दिए जा रहे हैं। एक बार फिर यूपी की योगी सरकार ने प्रदेश में पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों के बंपर तबादले किए हैं। इस बार प्रदेश में 10 जिलों के एसडीएम और 16 पीपीएस अधिकारियों के ट्रांसफर किए गए हैं। वहीं इसके साथ योगी सरकार ने मेरठ के एसपी अनिरुद्ध सिंह को हटा दिया है। उनके स्थान पर कमलेश बहादुर नए एसपी मेरठ बनाए गए हैं। बता दें कि पिछले दिनों सोशल मीडिया पर अनिरुद्ध सिंह का 20 लाख रुपए घूस लेते वीडियो वायरल हुआ था। फिलहाल अनिरुद्ध सिंह को अभी प्रतीक्षा में रखा गया है । अब आइए जानते हैं वह कौन से 10 एसडीएम हैं, जिनके आज तबादले किए गए।
PCS सौरभ शुक्ला SDM श्रावस्ती से SDM अंबेडकरनगर बनाए गए।
PCS दीपक वर्मा SDM अंबेडकरनगर से SDM सुल्तानपुर बनाए गए।
PCS शुभम श्रीवास्तव SDM प्रयागराज से SDM हापुड़ बनाए गए ।
PCS सुनीता कुमारी SDM हापुड़ से SDM कानपुर देहात बनाई गयीं ।
PCS दिग्विजय सिंह SDM हापुड़ से SDM श्रावस्ती बनाए गए ।
PCS सन्तोष उपाध्याय SDM ललितपुर से SDM हापुड़ बनाए गए ।
PCS रमेश कुमार SDM कानपुर देहात से SDM बाँदा बनाये गए ।
PCS सुरभि शर्मा SDM बांदा से SDM कानपुर देहात बनाई गयी।
PCS आशीष कुमार मिश्रा SDM रायबरेली से SDM कानपुर देहात भेजे गए ।


यूपी में इन 16 पुलिस अफसरों के तबादले किए गए—
आलोक दुबे उप सेनानायक 6वीं वाहिनी PAC मेरठ।
अनिल कुमार स्टॉफ अफसर,एडीजी जोन मेरठ।
कृपा शंकर अपर पुलिस उपायुक्त लखनऊ।
इंदु सिद्धार्थ अपर पुलिस अधीक्षक सतर्कता अधिष्ठान मेरठ।
राजेंद्र कुमार गौतम अपर पुलिस अधीक्षक ट्रैफिक अयोध्या।
राहुल मिश्रा का तबादला रद्द किया गया।
अपर पुलिस अधीक्षक स्थापना बने रहेंगे राहुल मिश्रा।
कमलेश बहादुर अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण मेरठ।
शिव प्रताप पुलिस उपाधीक्षक मरेठ बनाए गए।
प्रयांक जैन पुलिस उपाधीक्षक शाहजहांपुर बने।
योगेंद्र सिंह पुलिस उपाधीक्षक/अन्वेषण अधिकारी लोकायुक्त।
अकिंत कुमार पुलिस उपाधीक्षक मुरादाबाद बनाए गए।
राजेश कुमार पुलिस उपाधीक्षक मुरादाबाद बनाए गए।
एसएन वैभव पांडेय पुलिस उपाधीक्षक बलिया बने।
आलोक कुमार अग्रहरि पुलिस उपाधीक्षक झांसी बने।
राजेंद्र सिंह पुलिस उपाधीक्षक एयपोर्ट सुरक्षा लखनऊ बनाए गए हैं।