(Bhutan majesty King Jigme Khesar Namgyel Wangchuck Delhi PM Modi meet) : भूटान नरेश जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक बुधवार को भारत दौरे पर राजधानी दिल्ली पहुंचे। वांगचुक ने बुधवार को अपने भारत दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनके आवास पर मुलाकात की। पीएम मोदी ने उनका स्वागत किया। इस दौरान दोनों के बीच अहम मुद्दों पर बात हुई। इससे पहले वह विदेश सचिव विनय मोहन क्वात्रा से भी मिले थे। भूटान ने मंगलवार को इंटरनेशनल सोलर एलायंस फ्रेमवर्क समझौते पर भी हस्ताक्षर किए थे। बता दें कि साल 2014 में नरेंद्र मोदी ने पहली बार प्रधानमंत्री पद की कमान संभाली थी। प्रधानमंत्री बनने के बाद मोदी ने अपनी पहली विदेश यात्रा भूटान यात्रा पर भूटान गए थे। भूटान भारत का आजादी के बाद से ही मित्र रहा है। यह छोटा देश दुनिया के सबसे खुशहाल देशों में आता है। भूटान नरेश की मुलाकात का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर की है।
previous post