अभिनेता अजय देवगन और तब्बू की अभिनीत फिल्म भोला आज देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। नाम भले ही भोला है लेकिन यह फिल्म एक्शन से भरपूर है। देशभर में रामनवमी के पर्व पर भोला सिनेमाघरों में प्रदर्शित की जा रही है। इस फिल्म का निर्देशन अजय देवगन ने खुद किया है। ‘भोला’ में दमदार एक्शन सीक्वेंस हैं और सिनेमेटोग्राफी की तारीफ भी हो रही है। फिल्म के वीएफएक्स, डायलॉग और एक्टिंग फैंस को पसंद आ रही है। फिल्म में एक्शन के साथ इमोशन भी देखने को मिलेगा। फिल्म में तब्बू भी अहम रोल में हैं। काजोल ने अजय देवगन की फिल्म को फुल पैसा वसूल बताया है। उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट लिखकर फिल्म की तारीफ की है। इस फिल्म में अजय देवगन के अलावा तब्बू, संजय मिश्रा और श्रीधर दुबे भी नजर आएंगे। एक्टिंग के साथ-साथ इस फिल्म का निर्देशन भी अजय देवगन ने किया है। ये साउथ की हिट फिल्म ‘कैथी’ का रीमेक है। भोला से पहले अजय देवगन ‘दृश्यम 2’ में नजर आए थे। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बड़ी हिट साबित हुई थी। इसलिए अजय देवगन की इस फिल्म से सभी की उम्मीदें जुड़ गई हैं। फिल्म के ओपनिंग डे के लिए एडवांस बुकिंग रिलीज से 11 दिन पहले शुरू हो गई थी। अब देखना दिलचस्प होगा कि फिल्म का ओपनिंग कलेक्शन कितना होता है। अपनी एडवांस बुकिंग के पहले दिन भोला ने देशभर में कुल 40 लाख टिकट बेचे। खबर के मुताबिक अब तक भोला की एडवांस बुकिंग 1 करोड़ से ज्यादा हो चुकी है। उम्मीद है कि यह ‘तू झूठी मैं मक्कार’ की पहले दिन की कुल 3.65 करोड़ की बुकिंग को पार कर जाएगी। अगर ऐसा होता है तो फिल्म ओपनिंग डे पर 10-15 करोड़ का आंकड़ा पार कर जाएगी क्योंकि रामनवमी के चलते फिल्म देखने के लिए दर्शकों की भीड़ उमड़ सकती है।
बता दें कि फिल्म की कहानी इस प्रकार है। भोला (अजय देवगन) को दस साल बाद जेल से रिहाई मिली है। जेल में रहते भोला को यह पता चलता है कि उसकी एक बेटी है, जो लखनऊ के एक अनाथालय में रहती है। जेल से निकलते ही भोला उससे मिलने को आतुर है। वहीं दूसरी ओर एसपी डायना जोसफ (तब्बू) ने एक बड़े गिरोह माफिया के ड्रग तरस्करी का माल पकड़ा है और बरामद माल को वो पुलिस थाने के एक खुफिया एरिया में छिपा देती है।
माल को दोबारा वापस लाने और डायना को जान से मारने की साजिश रचने वाले अस्वाथामा (दीपक डोबरियाल) को एक पुलिस इंस्पेक्टर (गजराज राव) की ओर टिप मिलती है। इसकी तैयारी में अस्वाथामा पार्टी कर रही पुलिस फोर्स के ड्रिंक्स में कुछ ऐसा मिला देता है, जिससे एक-एक कर सभी पुलिस इंस्पेक्टर बेहोश हो जाते हैं और उनकी जान को खतरा है। इसी बीच एसपी डायना इन सभी पुलिस अफसर को अस्पताल पहुंचाने की जिम्मेदारी लेती है, साथ ही उसे थाने भी पहुंचना है ताकि बरामद माल पर किसी की सेंध न लगे। इस सफर में भोला उनके साथ कैसे जुड़ता है? पकड़े गए माल का क्या होता है? और क्या वो पुलिस ऑफिसर्स को बचा पाता है? अस्वाथामा अपना बदला कैसे लेता है? इन सारे सवालों के जवाब के लिए दर्शकों को फिल्म भोला सिनेमाघरों में देखना होगा।