चुनाव के नतीजों से पहले अखिलेश का अफसरों के साथ मीडियाकर्मियों पर भी भड़का गुस्सा, ट्वीट कर लगाया यह आरोप - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
August 6, 2025
Daily Lok Manch
उत्तर प्रदेश राजनीतिक

चुनाव के नतीजों से पहले अखिलेश का अफसरों के साथ मीडियाकर्मियों पर भी भड़का गुस्सा, ट्वीट कर लगाया यह आरोप

विधानसभा चुनाव के नतीजे आने से पहले यूपी की राजधानी लखनऊ में सियासी पारा पूरे उफान पर है। मामला ईवीएम को लेकर भाजपा और सपा के बीच लड़ाई शिखर पर आ गई है। इसी को लेकर आज प्रदेश के कई जनपदों में सपा कार्यकर्ताओं ने मतगणना स्थल के बाहर जबरदस्त हंगामा किया। ‌दूसरी तरफ लखनऊ से अखिलेश यादव लगातार भाजपा सरकार के प्रशासनिक अफसरों पर ईवीएम में गड़बड़ी फैलाने को लेकर निशाना साध रहे हैं। सोमवार शाम को एग्जिट पोल आने के बाद सपा के तेवर काफी आक्रामक हो गए हैं। इसकी वजह यह है कि लगभग सभी एग्जिट पोल्स में यूपी में भाजपा सरकार का जनादेश दिखाया गया है। ‌जिसके बाद सरकार बनाने का दावा करने वाले अखिलेश यादव का पारा चढ़ा हुआ है। मंगलवार को सपा तेज अखिलेश ने योगी सरकार के अफसरों पर ईवीएम में गड़बड़ी करने का सीधे तौर पर आरोप लगाया। इसी को लेकर सपा प्रमुख अखिलेश ने प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की थी। सपा नेता अखिलेश यादव यूपी के प्रशासनिक अफसरों के साथ मीडिया कर्मियों को लेकर भी गुस्साए हुए हैं। लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मौजूद पत्रकारों से सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने काफी तल्ख लहजे में बात की।  बुधवार को अखिलेश ने एक ट्वीट भी किया। उन्‍होंने लिखा कि, लिख रहा हूं ये सोचकर कि शायद जागेगा जमीर, बेखबर से हो गए हैं न जाने क्यों कुछ खबरनवीस। वहीं दूसरी ओर आज यूपी के कई जिलों में सपा कार्यकर्ताओं ने मतगणना स्थल पर ईवीएम में गड़बड़ी को लेकर जबरदस्त हंगामा देखने को मिला। ऐसे प्रयागराज के पड़ोसी जनपद कौशांबी में मतगणना स्थल पर मौजूद सपा कार्यकर्ताओं ने डीएम की गाड़ी रोक कर खूब हंगामा किया। सपाइयों ने उनकी गाड़ी में तलाशी भी ली। इस दौरान डीएम चुपचाप गाड़ी में बैठे रहे। करीब 20 मिनट बाद डीएम की गाड़ी को जाने दिया गया। उन्नाव और मुरादाबाद में भी ईवीएम में गड़बड़ी को लेकर सपा कार्यकर्ताओं ने खूब हंगामा किया।

Related posts

यूपी में सीएम योगी ने असिस्टेंट कमिश्नर को किया सस्पेंड, इस जिले में थी तैनाती

admin

कुंडा से निर्दलीय विधायक राजा भैया ने मुलायम सिंह यादव से की मुलाकात, शुरू हुई चर्चाएं

admin

बसपा के सतीश चंद्र मिश्र का दावा 90% ब्राह्मण हमारे साथ, बोले इस बार भी दिखाएंगे सोशल इंजीनियरिंग

admin

Leave a Comment